एशिया चैम्पियनशिप: साइना और प्रणॉय सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

By विनीत कुमार | Published: April 28, 2018 04:45 PM2018-04-28T16:45:16+5:302018-04-28T16:45:16+5:30

दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को चीन के तीसरे वरीय खिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21 18-21 से शिकस्त मिली।

saina nehwal and hs prannoy lose in semifinal of asia championship settled for bronze | एशिया चैम्पियनशिप: साइना और प्रणॉय सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

Saina Nehwal and HS Prannoy

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: साइना नेहवाल और एच एस प्रणॉय को चीन के वुहान में जारी एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में अपने-अपने वर्ग में हार कर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है। प्रणॉय को जहां ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने मात दी वहीं, साइना को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में ताइवान की ताइ त्जु यिंग ने हराया। ताइ ने साइना को सीधे गेम में 27-25, 21-19 से हराया। एशिया चैम्पियनशिप में साइना ने तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को चीन के तीसरे वरीय खिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21 18-21 से शिकस्त मिली। बहरहाल, वह 2007 के बाद एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी जरूर बन गए। 

प्रणॉय को खेल में अनियमित होने का खामियाजा हार से भुगतना पड़ा। उन्होंने शुरू में 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ब्रेक तक 11-10 से आगे हो गये थे। दोनों ने कुछ लंबी रैलियां खेली लेकिन चेन ने 15-11 से बढ़त बनाये रखी। 

इसके बाद चीनी खिलाड़ी 19-14 से आगे हो गया। प्रणॉय ने दो गेम प्वाइंट बचाये लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा औ वह पहला गेम गंवा बैठे।

दूसरे गेम में चेन ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा और 3-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, प्रणॉय ने यहां वापसी की और स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद चेन ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। प्रणॉय ने भी मुकाबला में जोर बनाए रखा और एक समय स्कोर 10-11 तक आ गया था लेकिन यहां से प्रणॉय पिछड़ते चले गए। चेन ने पहले 18-16 और फिर 19-16 के बाद 21-18 से दूसरा गेम भी अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली।

(भाषा इनपुट)

Web Title: saina nehwal and hs prannoy lose in semifinal of asia championship settled for bronze

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे