डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी पीवी सिंधू-साइना नेहवाल

By भाषा | Published: October 15, 2018 01:06 PM2018-10-15T13:06:38+5:302018-10-15T13:06:38+5:30

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल डेनमार्क ओपने बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। 

PV Sindhu and Saina Nehwal to lead Indian challenge in Denmark Open | डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी पीवी सिंधू-साइना नेहवाल

डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी पीवी सिंधू-साइना नेहवाल

ओडेन्से (डेनमार्क) 15 अक्टूबर। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले डेनमार्क ओपने बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। 

सिंधू को यहां तीसरी वरीयता दी गई है, जबकि विश्व में 11वें नंबर की साइना गैरवरीय है। सिंधू महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग से भिड़ेगी, जबकि साइना का सामना हॉन्गकॉन्ग की चेयुंग नगान यी से होगा। पुरुष एकल में विश्व में छठे नंबर के किदाम्बी श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदें टिकी रहेंगी। उन्हें टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता दी गई हैं।

श्रीकांत का सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस से होगा जबकि बी साई प्रणीत चीन के हुआ युक्सियांग का सामना करेंगे। एक अन्य भारतीय समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही चीन के तीसरे वरीय शी युक्वी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। 

एच एस प्रणय को भी कोरिया के छठी वरीयता प्राप्त सोन वान हो से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। एम्सटर्डम में अपना पासपोर्ट गंवाने के बाद भारत सरकार से मदद मांगने वाले पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल ड्रा में शामिल नहीं हैं। 

पुरुष एकल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी पहले दौर में किम एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारूप रामुसेन की स्थानीय जोड़ी से होगा। 

अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मिश्रित युगल के पहले दौर में सियो सियुंग जेइ और चाइ युजुंग की कोरियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। पोनप्पा ने महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी से जोड़ी बनायी है और पहले दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली से होगा।

Web Title: PV Sindhu and Saina Nehwal to lead Indian challenge in Denmark Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे