प्रीमियर बैडमिंटन लीग: पहले मैच में आमने सामने होंगी सिंधु-मारिन, जानें कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

By भाषा | Published: November 28, 2018 10:26 AM2018-11-28T10:26:09+5:302018-11-28T10:26:09+5:30

गत ओलंपिक चैंपियन कैरालिना मारिन और पीवी सिंधु के बीच मार्की मुकाबले के साथ प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की शुरुआत होगी।

Premier Badminton League: PV Sindhu to face Carolina Marin in 1st match | प्रीमियर बैडमिंटन लीग: पहले मैच में आमने सामने होंगी सिंधु-मारिन, जानें कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

प्रीमियर बैडमिंटन लीग: पहले मैच में आमने सामने होंगी सिंधु-मारिन, जानें कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

नई दिल्ली, 28 नवंबर। गत ओलंपिक चैंपियन कैरालिना मारिन और पीवी सिंधु के बीच मार्की मुकाबले के साथ 22 दिसंबर को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की शुरुआत होगी। पीबीएल के चौथे सत्र की शुरुआत मुंबई में होगी।

बाएं हाथ की खिलाड़ी मारिन नई टीम पुणे 7 एसेस की सदस्य हैं जो अपने अभियान की शुरुआत इस ओलंपिक चैंपियन की पूर्व टीम हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ करेगी जिसमें सिंधु को जगह मिली है। मारिन ने पिछले साल हैदराबाद को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस लीग के दौरान 30 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें मौजूदा सत्र में सात ‘डबल हेडर’ होंगे। प्रत्येक शहर को एक डबल हेडर की मेजबानी मिलेगी, जबकि पुणे और अहमदाबाद में दो-दो डबल हेडर खेले जाएंगे।

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा की अगुआई वाली मुंबई राकेट्स अपने अभियान की शुरुआत 23 दिसंबर को मुंबई में करेगी।

पुणे चरण के दौरान एक और मार्की मुकाबला देखने को मिलेगा हैदराबाद हंटर्स और नार्थ ईस्टर्न वारियर्स के बीच जब नए साल के पहले दिन होने वाले मुकाबले में सिंधु और साइना नेहवाल आमने सामने होंगी।

अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स अपने घरेलू अभियान की शुरुआत अवध वारियर्स के खिलाफ करेंगे। तेइस दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में नौ टीमों के बीच छह करोड़ रुपये की इनामी राशि के लिए दावेदारी पेश की जाएगी। ये टीमें दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वारियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुंबई राकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेज, नार्थ ईस्टर्न वारियर्स और पुणे 7 एसेस हैं।

Web Title: Premier Badminton League: PV Sindhu to face Carolina Marin in 1st match

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे