लाइव न्यूज़ :

प्रीमियर बैडमिंटन लीग: मुंबई राकेट्स सेमीफाइनल में, बेंगलुरू रैपटर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स को हराया

By विनीत कुमार | Updated: January 6, 2019 07:29 IST

बेंगलुरू रैप्टर्स के 13 अंक हैं और चौथे पायदान पर है जबकि नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

Open in App

समीर वर्मा को अभी तक पांच मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है जिससे मुंबई राकेट्स ने शनिवार को यहां चेन्नई स्मैशर्स पर 5-0 की जीत से प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे चरण के सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई किया। मुंबई जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है। 

वहीं, दूसरी ओर किंदाबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत की बदौलत बेंगलुरू रैपटर्स ने साइना नेहवाल के नेतृत्व वाले नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स को हराया। वारियर्स की इस सीजन में ये लगातार दूसरी हार है। बेंगलुरू रैप्टर्स के 13 अंक हैं और चौथे पायदान पर है जबकि नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

मुंबई रॉकेट्स सेमीफाइनल में

मुंबई ने पहले दो मैच जीतकर शुरू से ही दबदबा बनाये रखा। उसने एंर्डस एंटोनसेन तथा पिया बर्नाडेथ और किम जि जुंग की मिश्रित युगल जोड़ी की बदौलत बढ़त बना ली थी। सुंग जि हुन ने फिर चेन्नई के लिये दिन का पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद समीर वर्मा ने राकेट्स की जीत सुनिश्चित कर दी। 

समीर वर्मा ने चौथे मैच में पी कश्यप को 12-15 15-13 15-13 से शिकस्त दी। इससे पहले मुंबई के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंडरसन ने 34वीं रैंकिंग के राजीव ओसफ को 15-14 15-11 से हराया। 

मिश्रित युगल मुकाबले में क्रिस और गैबी एडकॉक की जोड़ी ने पिया और किम जि जुंग पर 15-14 15-14 से जीत दर्ज की। दुनिया की 11वें नंबर की सुंग जि हुन को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था जो इस सत्र में कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी को हरा चुकी हैं। उन्होंने अनुरा प्रभुदेसाई को 15-7 15-8 से पराजित किया।

इसके बाद किम जि जुंग और ली योंग दाए की जोड़ी ने चेन्नई के ओर चिन चुंग और सुमित रेड्डी की जोड़ी पर 15-8 15-10 से जीत दर्ज की।

बेंगलुरू की वारियर्स पर जीत

दिन के दूसरे मैच में बेंगलुरू की जीत का खाता मेंस डबल्स से खुला। मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेटियावन ने नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स के लियाओ-मिन चुन और यू योन सियोंग को हराया। इसके बाद कप्तान श्रीकांत ने ने सिंगल्स मुकाबले में नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स की ओर से खेल रहे थाईलैंड के खिलाड़ी तानोग्सक सेनसोमबुंसुक को 15-11, 15-12 से हराकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 

हालांकि, साइना नेहवाल ने बेंगलुरू की ओर से खेल रही वु ती तांग को हराकर जरूर टीम की वापसी कराई। लेकिन अगले ही मैच में साई प्रणीत ने तियान होवी को हराकर वारियर्स की वापसी के रास्ते बंद कर दिये।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :प्रीमियर बैडमिंटन लीगकिदांबी श्रीकांतसाइना नेहवालपी वी सिंधु
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

भारतमलेशिया मास्टर्स सुपर 500ः फाइनल में 11-21 9-21 से हारे किदाम्बी श्रीकांत, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग ने दी मात

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

अन्य खेलकौन हैं वेंकट दत्ता साईं, पीवी सिंधु के होने वाले पति, जिन्होंने IPL टीम का प्रबंधन किया है?

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला