प्रीमियर बैडमिंटन लीग: शनिवार से दिखेगा जलवा, नौ टीमों के मुकाबले में सिंधु-साइना, मारिन पर होंगी निगाहें

By भाषा | Published: December 21, 2018 07:22 PM2018-12-21T19:22:13+5:302018-12-21T19:22:13+5:30

PBL Season 4: प्रीमियर बैडमिंटन लीग का आयोजन 22 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगा, इसमें नौ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें सिंधु, साइना और कैरोलिना मारिन पर होंगी नजरें

PBL Season 4: Sindhu, Marin and Saina Nehwal to watch out for in nine teams battle | प्रीमियर बैडमिंटन लीग: शनिवार से दिखेगा जलवा, नौ टीमों के मुकाबले में सिंधु-साइना, मारिन पर होंगी निगाहें

PBL के चौथे सीजन में नौ टीमें लेंगी हिस्सा

मुंबई, 21 दिसंबर: ओलंपिक और विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन, रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु समेत कई शीर्ष सितारे शनिवार से यहां शुरू हो रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे स्तर में नजर आयेंगे।

नौ टीमों और 17 देशों के 90 खिलाड़ियों की इस लीग का समापन 13 जनवरी को बेंगलुरु में होगा। इसमें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, कोरिया के ली योंग दाए और भारत के एचएस प्रणय, के श्रीकांत और साइना नेहवाल भी भाग लेंगे।

लीग में पुणे सेवन एसेस नयी टीम है जिसकी अगुवाई मारिन करेंगी। नौ टीमें दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स, बेंगलुरु रैप्टर्स, मुंबई राकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेस, नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और पुणे सेवन एसेस हैं जो छह करोड़ की ईनामी राशि के लिये भिड़ेंगी। 

विजेता को तीन करोड़ रुपये और उपविजेता को डेढ़ करोड़ रूपये मिलेंगे। तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को 75-75 लाख रुपये दिये जायेंगे। साइना नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की कप्तान है जबकि सिंधु हैदराबाद हंटर्स की कमान संभालेंगी।

Web Title: PBL Season 4: Sindhu, Marin and Saina Nehwal to watch out for in nine teams battle

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे