Coronavirus: पी कश्यप ने कोविड-19 के कहर के बावजूद रैंकिंग बंद नहीं करने पर जताई निराशा

By भाषा | Published: March 21, 2020 08:17 AM2020-03-21T08:17:24+5:302020-03-21T08:17:56+5:30

Parupalli Kashyap: दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा खिलाडडियों की रैंकिंग नहीं रोके जाने पर निराशा जताई है

Parupalli Kashyap Disappointed With BWF for Not Freezing Rankings in Wake of Coronavirus outbreak | Coronavirus: पी कश्यप ने कोविड-19 के कहर के बावजूद रैंकिंग बंद नहीं करने पर जताई निराशा

पी कश्यप ने कोरोना के बावजूद रैंकिंग रद्द ना किए जाने को लेकर जताई निराशा (Pic: BAI)

Highlightsएटीपी ने अपनी रैंकिंग बंद कर दी है, हमें टेनिस से सीख लेनी चाहिए, निराशाजनक: कश्यपओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का समय 28 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि वह बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) से काफी निराश हैं क्योंकि उसने अभी तक खिलाड़ियों की रैंकिंग बंद नहीं की है जबकि कोविड-19 महामारी के चलते कई ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट रद्द हो गये हैं।

कश्यप और उनकी पत्नी साइना नेहवाल ने पहले सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस के कारण कई टूर्नामेंट के रद्द होने से टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलिफिकेशन समय को बढ़ा देना चाहिए।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि क्वॉलिफिकेशन समय को बढ़ाने या इसमें बदलाव के लिये कुछ प्रयास किये जा रहे होंगे। रैंकिंग अभी तक बंद नहीं हुई है। पिछले साल स्विस ओपन के अंक हटा लिये गये हैं। एटीपी ने अपनी रैंकिंग बंद कर दी है। हमें टेनिस से सीख लेनी चाहिए। निराशाजनक। ’’

ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का समय 28 अप्रैल को समाप्त हो जायेगा और एकल के शीर्ष 16 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए कट हासिल कर पायेंगे। 

कोरोना के कहर ने खेल जगत को भी प्रभावित किया है और इससे ज्यादातर प्रतियोगिताएं या तो स्थगित हो गई हैं, या फिर रद्द। इस घातक वायरस से दुनिया भर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Web Title: Parupalli Kashyap Disappointed With BWF for Not Freezing Rankings in Wake of Coronavirus outbreak

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे