#Metoo: स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर शेयर की अपनी कहानी, बैडमिंटन 'चीफ' पर साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2018 01:32 PM2018-10-10T13:32:22+5:302018-10-10T13:32:22+5:30

ज्वाला डबल्स में भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और फिर 2014 में सिल्वर मेडल जीता।

jwala gutta talks about mental harassment in her series of tweets calls it me too moment | #Metoo: स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर शेयर की अपनी कहानी, बैडमिंटन 'चीफ' पर साधा निशाना

ज्वाला गुट्टा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: बॉलीवुड सहित दूसरे क्षेत्रों में शुरू हुए सोशल मीडिया कैंपेन #Metoo की आंच अब खेल जगत की ओर पहुंच गई है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं ज्वाला गुट्टा ने इसकी शुरुआत की है। हालांकि, उन्होंने जिस बात का जिक्र किया है उसमें मानसिक उत्पीड़न की बात कही गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार मेडल जीत चुकीं ज्वाला गुट्टा ने बिना किसी का नाम लिये लिखा है उस शख्स के चलते वे मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित हुईं और उनके जल्द खेल छोड़ने का ये भी एक अहम कारण रहा। 


इस ट्वीट के बाद ज्वाला गुट्टा ने एक और ट्वीट किया और लिखा, '2006 के बाद से जब से यह व्यक्ति चीफ बना है उसने मुझे नेशनल टीम से बाहर फेंक दिया जबकि तब मैं नेशनल चैम्पियन थी। रियो से लौटने के बाद से मैं नेशनल टीम से बाहर हूं और मेरे जल्द खेल छोड़ने का यह भी एक अहम कारण है।' 


ज्वाला यहीं नहीं रूकी और आगे लिखा, 'यह आदमी जब मुझसे नहीं निपट सका तो इसके मेरे माता-पिता के प्रताड़ित करना शुरू किया और मुझे सबसे अगल करने की धमकी दी। रियो के बाद भी जिसके साथ मैं मिक्सिड खेलने वाली थी उसे भी धमकाया गया और मुजे टीम से बाहर फेंक दिया गया।' 


इन सभी ट्वीट् में 35 साल की ज्वाला ने किसी का नाम नहीं लिया है। हालांकि, आशंक जताई जा रही है कि ज्वाला का इशारा मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद की ओर हो सकता है। पहले भी अपने खेल के करियर के दौरान ज्वाला गुट्टा ने आरोप लगाया था कि केवल सिंगल्स खेलने वाले खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा और डबल्स वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि ज्वाला डबल्स में भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने 2011 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज सहित 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।

Web Title: jwala gutta talks about mental harassment in her series of tweets calls it me too moment

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे