Japan Open: किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा का सफर खत्म, पहले दौर में ही हारे

By भाषा | Published: July 24, 2019 01:47 PM2019-07-24T13:47:37+5:302019-07-24T13:47:37+5:30

Japan Open: भारत के स्टार खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा का सफर जापान ओपन में खत्म हो गया है, दोनों पहले ही दौर में हार गए

Japan Open: Kidambi Srikanth, Sameer Verma Knocked Out after suffering a first-round defeat | Japan Open: किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा का सफर खत्म, पहले दौर में ही हारे

किदांबी श्रीकांत जापान ओपन के पहले ही दौर में हारे

तोक्यो, 24 जुलाई: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत का खराब फॉर्म जापान ओपन में भी जारी रहा और उन्हें बुधवार को यहां पहले दौर में ही हमवतन एचएस प्रणॉय से हार का सामना करना पड़ा। समीर वर्मा भी पहले दौरे से आगे नहीं बढ़ पाये और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से सीधे गेम में हार गये।

गैर वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को 46 मिनट तक चले मैच में 17-21, 12-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। प्रणॉय ने अपने से अधिक रैंकिंग के श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से हराया। यह मैच 59 मिनट तक चला। आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत का प्रणॉय के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर रहा है।

उन्होंने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। प्रणय ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंचे तीसरे और निर्णायक गेम में महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरे। वह दूसरे दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके का सामना करेंगे।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत इस सत्र में फार्म से जूझ रहे हैं। वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे। इस बीच प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी मिश्रित युगल से बाहर हो गयी है। उन्हें चीन के झेंड सी वेइ और हुआंग या कियोंग ने 21-11, 21-14 से हराया। 

Web Title: Japan Open: Kidambi Srikanth, Sameer Verma Knocked Out after suffering a first-round defeat

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे