भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में दुनिया की तीसरी रैंकिंग वाली चीन की चेन युफेई को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से हराते हुए इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना रविवार को जापान की अकाने यामागुची से होगा।
सिंधु ने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया और महज 46 मिनट में ही एकतरफा जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में पहले फाइनल में जगह बनाई। चेन के खिलाफ इस मैच से पहले 4-3 का रिकॉर्ड रखने वाली सिंधु ने सेमीफाइनल में भी अपने से ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा।
चीनी खिलाड़ी को सिंधु ने 46 मिनट में दी मात
हालांकि पहले सेट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला और स्कोर 9-9 से बराबर होने के बाद चेन युफेई ने एक बार 15-13 और फिर 18-15 से बढ़त बना ली।
इससे पहले पीवी सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में महज 41 मिनट में ही दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-14, 21-7 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। ये पांचवीं रैंक वाली पीवी सिंधु के करियर की सबसे तेज जीत है।