जकार्ता, 06 जुलाई: भारत के स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए। सिंधु को महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में ही बिंग जियाओ ने सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से हराया। तो वहीं प्रणॉय ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के शि युकी से 21-17, 21-18 से हार गए।
इस हार के साथ इंडोनेशिया ओपन से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इस टूर्नामेंट में पहले ही दो अन्य स्टार भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में और साइना नेहवाल तीसरे दौर में हारकर बाहर हो चुके हैं।
शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने युकी की चुनौती का सामना करने की पूरी कोशिश की लेकिन टिक नहीं सके। तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने उन्हें सीधे सेटों में 21-17, 21-18 से मात दी।
पढ़ें: बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: श्रीकांत की शीर्ष पांच में वापसी, साइना की रैंकिंग में भी सुधार
कुछ ऐसा ही हाल महिला सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में पीवी सिंधु का हुआ जिन्हें चीन की ही बिंग जियाओ ने बिना वापसी का मौका दिए सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से हराते हुए इस टूर्नामेंट से भारतीय अभियान का निराशाजनक समापन कर दिया।