इंडोनेशियाई मास्टर्स: सिंधू-साइना ने की जीत से शुरुआत, किदाम्बी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

By भाषा | Published: January 24, 2019 10:44 AM2019-01-24T10:44:07+5:302019-01-24T10:44:07+5:30

भारतीय तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 350,000 डॉलर इनामी राशि के इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरूआती दिन दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

Indonesia Masters: PV Sindhu, Saina Nehwal and Kidambi Srikanth reach to second round | इंडोनेशियाई मास्टर्स: सिंधू-साइना ने की जीत से शुरुआत, किदाम्बी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

इंडोनेशियाई मास्टर्स: सिंधू-साइना ने की जीत से शुरुआत, किदाम्बी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

जकार्ता, 23 जनवरी। पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत की भारतीय तिकड़ी ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 350,000 डॉलर इनामी राशि के इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरूआती दिन दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सिंधू ने महिला एकल में 54 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 2012 लंदन खेलों की चैम्पियन चीन की लि झूरेई पर 22-24 21-8 21-17 से जीत दर्ज कर नये सत्र की शुरूआत की।

अब दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय का सामना इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। 

पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने स्थानीय खिलाड़ी और 50वीं रैंकिंग पर काबिज दिनार दया अयुस्टीन के खिलाफ पहले गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 7-21 21-16 21-11 से जीत दर्ज की। अयुस्टीन पर यह साइना की तीसरी जीत थी। 

हैदराबाद की इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का सामना अब इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से होगा जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 4-0 का है। 

पुरुष एकल में आठवें वरीय श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 21-12 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत एशियाई खेलों के कांस्य पदकधारी जापानी केंटा निशिमोटो से होगी। 

वहीं हमवतन बी साई प्रणीत और शुभंकर डे पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहे। 2017 सिंगापुर ओपन चैम्पियन प्रणीत को चीन के ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग ने 40 मिनट में बाहर कर दिया जबकि पिछले साल जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन में अपना पहला खिताब जीतने वाले शुभंकर ने काफी मशक्कत की लेकिन डेनमार्क के पूर्व विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन से 14-21 21-19 15-21 से हार गये। 

स्थानीय खिलाड़ी और सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग फिर से पारूपल्ली कश्यप के लिये मुश्किल प्रतिद्वंद्वी साबित हुए और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पर 21-12 21-16 से जीत दर्ज की। 

राष्ट्रीय चैम्पियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पुरूष युगल मुकाबले में जूझने के बाद डेनमार्क के मैड्स पाइलर और निकलास नोहर की जोड़ी पर 14-21 21-19 21-15 से जीत हासिल की। 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदकधारी जोड़ी भी महिला युगल के शुरूआती दौर के मुकाबले में थाईलैंड की जोंगकोलफान किटीथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई की जोड़ी से 14-21, 14-21 से पराजित होकर बाहर हो गयी।

English summary :
Indonesian Masters World Tournament: Indian trio performed brilliantly in the second round of the inaugural day of the $ 350,000 Indonesian Masters World Tour Super 500 Badminton Tournament.


Web Title: Indonesia Masters: PV Sindhu, Saina Nehwal and Kidambi Srikanth reach to second round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे