वियतनाम ओपन 2018: अजय जयराम फाइनल में, इंडोनेशिया के खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग

By भाषा | Published: August 11, 2018 06:04 PM2018-08-11T18:04:23+5:302018-08-11T18:04:54+5:30

हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे जयराम ने सातवीं वरीयता प्राप्त इगाराशी को 21-14, 21-19 से मात दी।

indian shuttler ajay jayaram enters final of vietnam open 2018 | वियतनाम ओपन 2018: अजय जयराम फाइनल में, इंडोनेशिया के खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग

अजय जयराम

हो चि मिन्ह सिटी, 11 अगस्त: भारत के अजय जयराम ने सत्र का पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढाते हुए जापान के यू इगाराशी को हराकर वियतनाम ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे जयराम ने सातवीं वरीयता प्राप्त इगाराशी को 21-14, 21-19 से मात दी। अब उनका सामना इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से होगा जिसने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-17, 19-21, 21-14 से हराया । 

यह तीन सप्ताह में तीसरी बार है जब कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी फाइनल में पहुंचा है। पिछले रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु चीन के नानजिंग में विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी।  उससे एक सप्ताह पहले भारत के सौरभ वर्मा ने रूस ओपन टूर सुपर 100 टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की थी। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: indian shuttler ajay jayaram enters final of vietnam open 2018

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे