कॉमनवेल्थ गेम्स: खेलगांव में पिता को प्रवेश ना मिलने से साइना नेहवाल खफा

By भाषा | Published: April 3, 2018 12:52 PM2018-04-03T12:52:46+5:302018-04-03T12:52:46+5:30

हताश साइना ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को टैग करते हुए कहा कि मैचों के दौरान उनके लिए पिता का समर्थन महत्वपूर्ण है।

Commonwealth Games: Saina Nehwal Tweets After Father's Name Is Cut From Officials' List | कॉमनवेल्थ गेम्स: खेलगांव में पिता को प्रवेश ना मिलने से साइना नेहवाल खफा

कॉमनवेल्थ गेम्स: खेलगांव में पिता को प्रवेश ना मिलने से साइना नेहवाल खफा

गोल्ड कोस्ट, 3 अप्रैल। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दावा किया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों की सूची से उनके पिता हरवीर नेहवाल के नाम को हटा दिया गया है, जिससे वह बड़ी स्पर्धा के शुरू होने से पहलेथोड़ी हताश हो गई हैं।

खेल मंत्रालय ने साइना और रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधू के माता- पिता गोल्ड कोस्ट में होने वाले खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्साबनाने की मंजूरी दे दी थी लेकिन सरकार उनकी यात्रा के खर्च को वहन नहीं करेगी।

साइना ने ट्विटर पर लिखा, 'आश्चर्य की बात यह है कि जब हमने राष्ट्रमंडल खेल2018 के लिए भारत से यात्रा शुरू की तो मेरे पिता का नाम टीम के अधिकारी के रूप में शामिल था और मैंने इसके लिए पूरी राशि का भुगतान किया लेकिन जब हम खेल गांव में आए तो उनका नाम अधिकारियों की सूची में नहीं था।'


हताश साइना ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को टैग करते हुए कहा कि मैचों के दौरान उनके लिए पिता का समर्थन महत्वपूर्ण है।

उन्होंने लिखा, 'मुझे उनके समर्थन की जरूरत है क्योंकि मैं नियमित रूप से उन्हें अपनी प्रतियोगिताओं के लिए ले जाती हूं। लेकिन मुझे समझ में नहीं आया रहा कि किसी ने इससे पहले मुझे यह सब क्यों नहीं बताया कि वह कहीं भी प्रवेश नहीं कर सकते #CommonwealthGames2018

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने 2010 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण जीता था जबकि 2014 में ग्लास्गो में चोटिल होने के कारण उनकी उम्मीदें टूट गई थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Commonwealth Games: Saina Nehwal Tweets After Father's Name Is Cut From Officials' List

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे