चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु हारकर हुईं बाहर, प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

By भाषा | Published: September 19, 2019 09:20 PM2019-09-19T21:20:58+5:302019-09-19T21:20:58+5:30

पुरुष युगल में सात्विक और चिराग शेट्टी की दुनिया की 15वें नंबर की जोड़ी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की चौथी वरीय जापानी जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर में 33 मिनट में 19-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी।

China Open: PV Sindhu out of China Open, Praneeth enter quarterfinals | चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु हारकर हुईं बाहर, प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु हारकर हुईं बाहर, प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Highlightsसिंधु हार के साथ चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।बी साई प्रणीत ने जीत के साथ भारत की उम्मीदों को जीवंत रखा।

चांग्झू (चीन), 19 सितंबर। गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधु गुरुवार को महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में हार के साथ चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं लेकिन बी साई प्रणीत ने कड़े मुकाबले में जीत के साथ पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर भारत की उम्मीदों को जीवंत रखा। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को पहला गेम जीतने के बावजूद यहां 58 मिनट चले मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ 12-21 21-13 21-19 से हार झेलनी पड़ी।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणीत ने हालांकि चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-19 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना इंडोनेशिया के सातवें वरीय एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। गिनटिंग ने रोमांचक मुकाबले में भारत के पारूपल्ली कश्यप को 23-21 15-21 21-12 से हराया। युगल विशेषज्ञ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हें पुरुष युगल और महिला युगल दोनों वर्ग में हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में सात्विक और चिराग शेट्टी की दुनिया की 15वें नंबर की जोड़ी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की चौथी वरीय जापानी जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर में 33 मिनट में 19-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी। सात्विक और चिराग को इस साल दूसरी बार ताकेशी और केइगो के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले जुलाई में जापान ओपन के दौरान भी भारतीय जोड़ी को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त मिली थी। सात्विक इसके बाद मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरे और इस भारतीय जोड़ी को भी युकी केनेको और मिसाकी मात्सुतोमो की जापान की जोड़ी के खिलाफ 11-21 21-16 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु की पोर्नपावी के खिलाफ चार मैचों में यह पहली हार है। सिंधु ने मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए 7-1 बनाई लेकिन ब्रेक तक थाईलैंड की खिलाड़ी ने स्कोर 10-11 कर दिया। सिंधु ने ब्रेक के बाद लगातार आठ अंक बनाकर स्कोर 19-10 किया और फिर आसानी से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में पोर्नपावी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई और फिर लगातार छह अंक के साथ स्कोर 15-7 किया।

थाईलैंड की युवा खिलाड़ी ने इसके बाद दूसरा गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर किया। तीसरे और निर्णायक गेम में करीबी मुकाबला देखने को मिला। सिंधु ने 6-6 के स्कोर के बाद ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल की। पोर्नपावी ने वापसी की कोशिश की लेकिन 19-15 के स्कोर पर सिंधु जीत हासिल करने के करीब दिख रही थी। थाईलैंड ने खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद लगातार छह अंक के साथ मैच अपनी झोली में डालकर सबको हैरान कर दिया।

Web Title: China Open: PV Sindhu out of China Open, Praneeth enter quarterfinals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे