BWF World Championships 2019: साई प्रणीत, एचएस प्रणय की विजयी शुरुआत, महिला युगल जोड़ी भी अगले दौर में

By भाषा | Published: August 19, 2019 09:33 PM2019-08-19T21:33:39+5:302019-08-19T21:33:39+5:30

पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज प्रणय ने फिनलैंड के 93वें रैंकिंग के खिलाड़ी ईतू हेइनो को पहला गेम गंवाने के बाद 17-21, 21-10, 21-11 से हराया।

BWF World Championships 2019: Sai Praneeth, HS Prannoy off to winning start in Basel | BWF World Championships 2019: साई प्रणीत, एचएस प्रणय की विजयी शुरुआत, महिला युगल जोड़ी भी अगले दौर में

BWF World Championships 2019: साई प्रणीत, एचएस प्रणय की विजयी शुरुआत, महिला युगल जोड़ी भी अगले दौर में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत और एच एस प्रणय ने सोमवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की की। विश्व रैकिंग में 19वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शू को शिकस्त दी। उन्होंने 39 मिनट तक चले मुकाबले में रैंकिंग में 66वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी को 21-17, 21-16 से हराया।

पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज प्रणय ने फिनलैंड के 93वें रैंकिंग के खिलाड़ी ईतू हेइनो को पहला गेम गंवाने के बाद 17-21, 21-10, 21-11 से हराया। मेघना जक्काम्पुडी और आर एस पूर्विशा राम की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर की चुनौती को पार पाने में सफल रही। भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की डायना कोरलेटो सोटो और निकटे एलेजेंड्रा सोतोमयोर को 21-10, 21-18 से मात दी। 

Web Title: BWF World Championships 2019: Sai Praneeth, HS Prannoy off to winning start in Basel

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया