Coronavirus: बीडब्लयूएफ ने कोविड-19 के चलते थॉमस और उबेर कप फाइनल्स अगस्त तक किए स्थगित

By भाषा | Published: March 21, 2020 08:03 AM2020-03-21T08:03:14+5:302020-03-21T08:06:47+5:30

Thomas and Uber Cup finals: कोरोना वायरस के कहर के चलते थॉमस कप और उबेर कप फाइनल्स को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, इसके लिए होगा नई तारीखों का ऐलान

BWF confirms postponement of Thomas and Uber Cup finals 2020 to August Due to Coronavirus outbreak | Coronavirus: बीडब्लयूएफ ने कोविड-19 के चलते थॉमस और उबेर कप फाइनल्स अगस्त तक किए स्थगित

कोरोना के कहर के चहते थॉमस और उबेर कप अगस्त तक स्थगित

Highlightsकोरोना के चलते थॉमस कप और उबेर कप अगस्त तक टलाकोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप थॉमस और उबेर कप को अगस्त तक के लिये स्थगित कर दिया। पहले इसका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन अब अगस्त में नयी तारीख पर इसे कराया जायेगा।

बीडब्ल्यूएफ ने मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क से सलाह मश्विरा करके और उसकी सहमति से यह कदम उठाया क्योंकि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित तारीख पर नहीं कराया जा सकता।

बीडब्ल्यूएफ के बयान के अनुसार, ‘‘बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि 16 से 24 मई तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले बीडब्ल्यूएफ  थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 को 15 से 23 अगस्त 2020 तक स्थगित किया जायेगा।’’

बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन के लिये अहम तीन महाद्वीपीय चैम्पियनशिप सहित पांच टूर्नामेंट निलंबित किये थे। 

सबसे पहले चीन में सामने आए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और इससे 2.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर ने खेल जगत को भी प्रभावित किया है और इससे ज्यादातर प्रतियोगिताएं या तो स्थगित हो गई हैं, या फिर रद्द।

Web Title: BWF confirms postponement of Thomas and Uber Cup finals 2020 to August Due to Coronavirus outbreak

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे