#Metoo के सपोर्ट में आईं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जानिए इसके बारे में क्या दिया जवाब

By सुमित राय | Published: October 10, 2018 04:08 PM2018-10-10T16:08:33+5:302018-10-10T16:08:33+5:30

पिछले साल अक्टूबर में हॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo कैंपेन बॉलीवुड के बाद अब खेल जगत में भी पहुंच गया है।

Badminton star PV Sindhu too comes out in support of #metoo movement | #Metoo के सपोर्ट में आईं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जानिए इसके बारे में क्या दिया जवाब

#Metoo के सपोर्ट में आईं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। पिछले साल अक्टूबर में हॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo कैंपेन बॉलीवुड के बाद अब खेल जगत में भी पहुंच गया है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी इसका सपोर्ट किया है। इससे पहले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं ज्वाला गुट्टा ने अपनी बात रखते हुए मानसिक उत्पीड़न की बात की थी।

सिंधु ने वोडाफोन की वुमन स्पेसिफिक सर्विस 'सखी' लॉन्च इवेंट से अलग # मी टू पर बात करते हुए कहा कि, 'मैं सराहना करती हूं कि लोग आगे आ रहे हैं और अपने ऊपर हुई घटनाओं के बारे में बता रहे हैं। मैं इसका सम्मान करती हूं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह खेल में ऐसी किसी भी घटना के बारे में जानती हैं? इस पर सिंधु ने जवाब दिया, 'मैं ऐसे सीनियर और कोचों के बारे में नहीं जानती। जहां तक मेरा संबंध है, मैं कई सालों से स्पोर्ट्स में हूं और यह मेरे लिए अच्छा रहा है।'

ज्वाला गुट्टा ने की मानसिक उत्पीड़न की बात

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार मेडल जीत चुकीं ज्वाला गुट्टा ने बिना किसी का नाम लिए लिखा है उस शख्स के चलते वे मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित हुईं और उनके जल्द खेल छोड़ने का ये भी एक अहम कारण रहा।

ज्वाला गुट्टा ने दूसरे ट्वीट में लिखा, '2006 के बाद से जब से यह व्यक्ति चीफ बना है उसने मुझे नेशनल टीम से बाहर फेंक दिया जबकि तब मैं नेशनल चैम्पियन थी। रियो से लौटने के बाद से मैं नेशनल टीम से बाहर हूं और मेरे जल्द खेल छोड़ने का यह भी एक अहम कारण है।'

कई सेलिब्रिटीज पर लग चुका है आरोप

सितंबर 2018 में पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि उनके आरोपों से नाना पाटेकर ने इनकार किया, लेकिन इसी के साथ भारत में फिल्म, मीडिया और अन्य क्षेत्रों के कई ख्यातिप्राप्त पुरुषों पर यौन शोषण के आरोप लगे।

नाना पाटेकर के बाद रजत कपूर, विकास बहल और आलोकनाथ के अलावा नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं।

Web Title: Badminton star PV Sindhu too comes out in support of #metoo movement

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे