पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री का शानदार प्रदर्शन, सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता दोहरा खिताब

By भाषा | Published: June 24, 2019 10:58 AM2019-06-24T10:58:39+5:302019-06-24T10:58:39+5:30

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री ने योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दो खिताब अपनी झोली में डाले।

Badminton: Double delight for Gayatri Gopichand as she wins her first domestic senior ranking titles | पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री का शानदार प्रदर्शन, सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता दोहरा खिताब

पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री का शानदार प्रदर्शन, सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता दोहरा खिताब

हैदराबाद, 23 जून। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री ने योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दो खिताब अपनी झोली में डाले। गायत्री ने इस हफ्ते चौथी वरीय आकर्षी कश्यप को हराकर उलटफेर किया था। उन्होंने महिला एकल और महिला युगल में खिताब के साथ सीनियर वर्ग की ओर कदम बढ़ाये।

छठे वरीय लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में दूसरे वरीय राहुल यादव चिटाबोइना की कड़ी चुनौती समाप्त कर खिताब जीता। एकल महिला वर्ग में 16 वर्षीय और 13वीं वरीय गायत्री को तन्वी लाड की चुनौती 21-19 21-16 से समाप्त करने में महज 37 मिनट लगे और इस तरह उन्होंने पहली सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट ट्राफी जीती।

इसके बाद उन्होंने रूतपर्णा पांडा के साथ मिलकर मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन शिखा गौतम और अश्विनी भट के की चौथी वरीय जोड़ी को 19-21 21-14 21-10 से पराजित किया। वर्ष 2018 एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने राहुल को 23-25 21-14 21-13 से शिकस्त देकर साल का पहला खिताब अपने नाम किया।

पुरुषों के युगल में शीर्ष वरीय कृष्ण प्रसाद गरागा और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने श्री कृष्णा साई कुमार पोदिले और गौस शायक की जोड़ी पर 23-21 21-17 से जीत हासिल की। मिश्रित युगल वर्ग में शायक ने इस हार की भरपायी करते हुए मयूरी यादव के साथ मिलकर कृष्णा प्रसाद और अश्विनी भट पर 21-19 13-21 21-12 से रोमांचक जीत प्राप्त की।

Web Title: Badminton: Double delight for Gayatri Gopichand as she wins her first domestic senior ranking titles

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे