यूएस ओपन में कश्यप सहित पिछले बार के चैम्पियन प्रणॉय नहीं, जयराम करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई

By भाषा | Published: June 11, 2018 05:44 PM2018-06-11T17:44:42+5:302018-06-11T17:46:53+5:30

प्रणॉय ने अगामी व्यस्त सत्र को देखते हुए फिट रहने के लिए इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

ajay jayram to lead indian challenge in us open hs prannoy parupalli kashyap give a miss | यूएस ओपन में कश्यप सहित पिछले बार के चैम्पियन प्रणॉय नहीं, जयराम करेंगे भारतीय चुनौती की अगुवाई

Ajay Jayram

फुलर्टन (अमेरिका), 11 जून: बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम मंगलवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे जिसमें गत चैम्पियन एचएस प्रणॉय और पिछले साल के उपविजेता पारूपल्ली कश्यप भाग नहीं ले रहे। 

प्रणॉय ने अगामी व्यस्त सत्र को देखते हुए फिट रहने के लिए इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में कई अहम टूर्नामेंट होने हैं जिसमें मलेशिया ओपन (700,000 डालर इनामी राशि), इंडोनेशिया ओपन (1,250,000 डालर इनामी राशि), विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल शामिल हैं।  उन्होंने कहा, 'मैं अमेरिकी ओपन में नहीं खेल रहा हूं। मैंने अभी यह फैसला नहीं किया कि मुझे किस प्रतियोगिता में खेलना है।' (और पढ़ें- फ्रेंच ओपन फाइनल में नडाल ने किया ऐसा काम, मिल सकती है बड़ी सजा)

कश्यप पैर में लगी चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें फरवरी में ऑस्ट्रिया ओपन के दौरान लगी थी। कश्यप ने पीटीआई से कहा, 'ऑरलियन्स ग्रां प्री के बाद यह काफी बढ़ गया और मुझे खेल रोकना पड़ा। मैंने कोर्ट पर कुछ सप्ताह पूर्व वापसी की है। मुझे उम्मीद है कि थाईलैंड में खेल पाउंगा।'
 
मांसपेशियों में खिंचाव से उबर कर आठ महीने बाद वापसी कर रहे जयराम को क्वालिफायर खिलाड़ी के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।  महिला एकल में पहले दौर में अरुणा प्रभुदेसाई का सामना कनाडा की रशेल होनद्रिच और वैष्णवी रेड्डी जाक्का का मुकाबला जापान की दूसरे वरीय खिलाड़ी सयाका सातो से होगा। 

पुरूष युगल वर्ग में भारत की मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की दूसरी वरीय जोड़ी चुनौती पेश करेगी। क्वालिफायर्स के पुरूष एकल में अजय कुमार का सामना कनाडा के टिमोथी चीउ से होगा। वह पुरूष युगल में हरि किरण चेरेड्डी के साथ जोड़ी बना कोर्ट में उतरेंगे। (फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

Web Title: ajay jayram to lead indian challenge in us open hs prannoy parupalli kashyap give a miss

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे