Yamaha FZ 25 को मिला 2018 इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड

By सुवासित दत्त | Published: April 20, 2018 11:13 AM2018-04-20T11:13:48+5:302018-04-20T11:13:48+5:30

इंडिया डिजाइन अवॉर्ड भारत सरकार से मान्यता प्राप्त के संस्था है जो इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड का आयोजन करती है।

Yamaha FZ 25 Wins India Design Mark Award For 2018 | Yamaha FZ 25 को मिला 2018 इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड

Yamaha FZ 25 को मिला 2018 इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड

Highlightsइस बाइक में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा हैये इंजन 20 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है

Yamaha FZ 25 ने 2018 इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस अवॉर्ड का आयोजन इंडिया डिजाइन काउंसिल द्वारा किया जाता है। Yamaha FZ 25 को इंजीनियरिंग और डिजाइन के लिए इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। ये लगातार आठवीं बार है जब Yamaha ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2012 में YZF-R15, 2013 में Cygnus, 2014 में Cygnus Ray Z, 2015 में Cygnus Alpha और FZ, 2016 में Yamaha Fascino और Saluto 125 और 2017 में Cygnus Ray ZR और YZF-R3 ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।

2018 Yamaha Fascino दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानें खासियत

इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) रॉय कुरीयन ने कहा, 'हमें इस अवॉर्ड मिलने की काफी खुशी है. हमारी पहचान एक इनोवेटिव और स्टाइलिश ब्रांड की है जो अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरी तरह से समझते हैं। हम आगे भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट बनाते रहेंगे।'

Yamaha YZF-R15 V3.0 - जानें इस बाइक की खासियत और कीमत

Yamaha FZ 25 को 2017 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 20 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है और ये कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट्स में से एक है।

दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Yamaha Cygnus Ray-ZR

गौरतलब है कि इंडिया डिजाइन अवॉर्ड भारत सरकार से मान्यता प्राप्त के संस्था है जो इंडिया डिजाइन मार्क अवॉर्ड का आयोजन करती है।

Web Title: Yamaha FZ 25 Wins India Design Mark Award For 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे