श्याओमी ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जरूरत न हो तो मोड़कर रख लें, वजन मात्र 12.5 किलो

By रजनीश | Published: April 23, 2020 10:30 AM2020-04-23T10:30:01+5:302020-04-23T10:30:01+5:30

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्मार्टफोन से जुड़े प्रॉडक्ट के अलावा कई तरह के होम प्रॉडक्ट के लिए भी जानी जाती है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भी कदम रखा है।

Xiaomi Mijia Scooter 1S With 30km Range, 25kmph Top Speed Launched | श्याओमी ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जरूरत न हो तो मोड़कर रख लें, वजन मात्र 12.5 किलो

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। ये तीन मोड एनर्जी-सेविंग मोड (ECO), नॉर्मल मोड (D) और स्पोर्ट्स मोड (S) हैं।इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S की कीमत 1999 यूआन, यानी करीब 22 हजार रुपये है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी (Xiaomi) कई अन्य प्रॉडक्ट बनाने के लिए भी जानी जाती है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को देखते हुए कई इसमें भी हाथ लगाया है। श्याओमी ने 1S नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर  लॉन्च किया है। जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बातें.. 

डिजाइन
श्याओमी के स्कूटर 1S की खासियत यह है कि यह फोल्डिंग डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको नया लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा। यह बेल हुक और रियर फेंडर हुक को आपस में जोड़ती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सिर्फ 12.5 किलोग्राम है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 30 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। 

श्याओमी 1S स्कूटर को एप की मदद से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एप के जरिए स्कूटर में राइडिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

राइडिंग मोड्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। ये तीन मोड एनर्जी-सेविंग मोड (ECO), नॉर्मल मोड (D) और स्पोर्ट्स मोड (S) हैं। स्विच बटन को लगातार दो बार दबाकर एक मोड को दूसरे मोड में बदला जा सकता है। 

यह स्कूटर विजुअल इंटरैक्टिव डैशबोर्ड और ड्यूल-ब्रेक सिस्टम से लैस है। यह स्कूटर एनर्जी रिकवरी को भी सपोर्ट करता है। 

कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S की कीमत 1999 यूआन, यानी करीब 22 हजार रुपये है। हालांकि कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री फिलहाल सिर्फ चीन में कर रही है। 

Web Title: Xiaomi Mijia Scooter 1S With 30km Range, 25kmph Top Speed Launched

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे