बजट रेंज वाली कार! नए साल में लॉन्च हो रही हैं ये 4 नई हैचबैक गाड़ियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 05:12 PM2019-11-20T17:12:20+5:302019-11-20T17:12:20+5:30

अभी तक चल रही अधिकांश गाड़ियां BS-4 इंजन पर बेस्ड हैं। कई दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने बाइक और स्कूटर को BS-6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड करना शुरू कर दिया है और कुछ कंपनियों ने तो BS-6 मॉडल वाली कार बाइक लॉन्च भी कर दिया है।

upcoming cars 2020 hatchbacks tata tiago altroz maruti suzuki celerio to be launched soon | बजट रेंज वाली कार! नए साल में लॉन्च हो रही हैं ये 4 नई हैचबैक गाड़ियां

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज के भी BS-6 मॉडल को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।इस कार की टक्कर बलेनो, i20 से हो सकती है।

1 अप्रैल 2020 से देशभर में सिर्फ BS-6 एमिशन नॉर्म्स वाली गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। इस नियम के चलते वाहन निर्माता कंपनियां गाड़ियों को BS-4 से BS-6 में अपग्रेड करने में लगी हैं। कंपनियों ने कुछ मॉडल्स को अपग्रेड कर भी लिया है। वहीं कुछ कारों के पुराने मॉडल को अपग्रेड करने की जगह कंपनियां नई कार लॉन्च करने की तैयारी में भी हैं।

मारुति और टाटा जैसी कार निर्माता कंपनियां हैचबैक कैटगरी में कुछ गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जिनमें कुछ कार का इंतजार तो लंबे समय से चल रहा है। तो हम आपको बता रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जो नए साल यानी 2020 में लॉन्च होने वाली हैं-

सेलेरियो-2020
मारुति सुजुकी की कार सेलेरियो साल 2014 से भारत की सड़कों पर दौड़ रही है। अब बीएस-6 एमिशन वाली नई सेलेरियो जून-जुलाई में लॉन्च हो सकती है। यह कार भी नई वैगनआर की तरह ही मारुति के नये हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इसमें 1.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिये जाने चर्चा है। उम्मीद है कि सेलेरियो का सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध कराया जाय।

इग्निस-
इग्निस भी मारुति की एक हैचबैक कार है। यह कार भी अगले साल लेटेस्ट अपडेट के साथ आने वाली है। कार को नया लुक दिये जाने की चर्चा है। फिलहाल इग्निस का BS-4 वाला इंजन बेचा जा रहा है।

हालांकि मारुति ने वैगनआर को अपग्रेड कर दिया है। वैगनआर का 1.0 लीटर वाला इंजन भी BS-6 के मुताबिक अपग्रेड कर दिया गया है। अपग्रेडेशन की वजह से उसकी कीमत में भी 12 से 15 हजार रुपये तक की बढ़त हुई है।

टिआगो-
बात करें टाटा की तो इसकी टिआगो BS-6 अपग्रेडेशन के साथ ही नए मॉडल में लॉन्च हो सकती है साथ ही कंपनी इस कार के डीजल मॉडल को बंद भी कर सकती है। 

अल्ट्रॉज-
टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज के भी BS-6 मॉडल को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कार नये साल से पहले ही दिसंबर महीने में लॉन्च की जा सकती है। इस कार की टक्कर बलेनो, i20 से हो सकती है।

टाटा इस कार में तीन तरह के इंजन ऑप्शन दे सकती है जिसमें एक इंजन 1.2 लीटर थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन दूसरा 1.2 लीटर का ही टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जबकि तीसरा डीजल इंजन होगा जो कि नेक्सॉन के साथ आता है। 

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार के बाजार को देखते हुये टाटा का फोकस उधर भी बराबर बना हुआ है। आने वाले साल में टाटा फिलहाल में चल रहे किसी कार का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।

Web Title: upcoming cars 2020 hatchbacks tata tiago altroz maruti suzuki celerio to be launched soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे