किसानों के लिए गुड न्यूज, आ रहा है सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर, ईंधन खर्च में लाख रुपए की बचत, जानें खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2021 08:34 PM2021-02-11T20:34:32+5:302021-02-11T20:35:44+5:30

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल यानी शुक्रवार को भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर बाजार में पेश करेंगे।

Union Minister Nitin Gadkari cng tractor indias first launched tomorrow farmer kisan punjab haryana | किसानों के लिए गुड न्यूज, आ रहा है सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर, ईंधन खर्च में लाख रुपए की बचत, जानें खासियत

ईंधन भरने के दौरान या ईंधन फैलने की स्थिति में विस्फोट खतरा कम होता है। (file photo)

Highlightsईंधन की लागत पर सालाना लगभग एक लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।ट्रैक्टर को डीजल से सीएनजी ईंधन वाला बनाया गया है।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, परषोत्तम रुपाला और वी के सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

नई दिल्लीः कई महीने से किसान नए कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार उनको खुशखबरी देने जा रही है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल यानी शुक्रवार को भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर बाजार में पेश करेंगे। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे ईंधन की लागत पर सालाना लगभग एक लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

ट्रैक्टर को डीजल से सीएनजी ईंधन वाला बनाया गयाः ट्रैक्टर को डीजल से सीएनजी ईंधन वाला बनाया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएनजी में परिवर्तित भारत का पहला डीजल ट्रैक्टर, कल (शुक्रवार) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा औपचारिक रूप से बाजार में पेश किया जाएगा।’’

बयान में यह भी कहा गया है कि रावमैट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से परिवर्तित और विकसित इस ट्रैक्टर से किसानों की लागत कम करने और ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। इस पेशकश के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, परषोत्तम रुपाला और वी के सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

एक लाख रुपये से अधिक की बचतः बयान में कहा गया, ‘‘किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण लाभ, ईंधन की लागत में सालाना एक लाख रुपये से अधिक की बचत होगा, जिससे उन्हें अपनी आजीविका में सुधार करने में मदद मिलेगी।’’

सीएनजी टैंक पर कड़ी सीलः बयान में कहा गया है कि यह अधिक सुरक्षित है क्योंकि सीएनजी टैंक पर कड़ी सील लगायी गयी है। इससे इसमें ईंधन भरने के दौरान या ईंधन फैलने की स्थिति में विस्फोट खतरा कम होता है।

दुनिया भर में लगभग 1.2 करोड़ वाहनः बयान में कहा गया है, ‘‘इसका भविष्य है, क्योंकि वर्तमान में, दुनिया भर में लगभग 1.2 करोड़ वाहन पहले से ही प्राकृतिक गैस से संचालित हैं और हर दिन और अधिक कंपनियां और नगर पालिकाएं सीएनजी वितरण में शामिल हो रही हैं।’’

कार्बन उत्सर्जन में 70 फीसदी की कमीः इसमें कहा गया है, ‘‘डीजल की तुलना में सीएनजी में कार्बन उत्सर्जन में 70 फीसदी की कमी होती है। इससे किसानों को ईंधन की ईंधन लागत में भी 50 प्रतिशत तक की बचत होती ।’’ 

Web Title: Union Minister Nitin Gadkari cng tractor indias first launched tomorrow farmer kisan punjab haryana

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे