कैब कंपनी करीम को 3.1 अरब डॉलर में खरीदेगी Uber

By भाषा | Published: March 27, 2019 07:28 AM2019-03-27T07:28:30+5:302019-03-27T07:28:30+5:30

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं। हम एक समझौते पर पहुंचे हैं , जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी।" 

Uber buys Midle East rival Careem in $3.1 billion | कैब कंपनी करीम को 3.1 अरब डॉलर में खरीदेगी Uber

Uber buys Midle East rival Careem

कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर पश्चिमी एशिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी करीम का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 3.1 अरब डॉलर में होगा। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। 

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा , "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं। हम एक समझौते पर पहुंचे हैं , जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी।" 

सौदे के तहत , करीम, ऊबर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी लेकिन स्वतंत्र रूप से परिचालन करेगी।बयान में कहा गया है कि ऊबर 1.4 अरब डॉलर का नकद भुगतान करेगी और बाकी बचे 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट के रूप में देगी।

Web Title: Uber buys Midle East rival Careem in $3.1 billion

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :UberCarउबरकार