दिसंबर 2017 की बिक्री में Bajaj को 13 फीसदी का फायदा

By सुवासित दत्त | Published: January 2, 2018 03:42 PM2018-01-02T15:42:16+5:302018-01-02T15:43:12+5:30

दिसंबर 2017 4-व्हीलर्स के साथ साथ टू-व्हीलर्स के लिए भी अच्छा रहा। Bajaj ने दिसंबर 2017 की बिक्री में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया है।

Two-Wheeler Sales December 2017: Bajaj Posts 13 Per Cent Growth | दिसंबर 2017 की बिक्री में Bajaj को 13 फीसदी का फायदा

बजाज ऑटो

देश की मशहूर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने भी दिसंबर 2017 में अच्छा कारोबार किया। Bajaj के दिसंबर 2017 की बिक्री पर नज़र डालें तो इस महीने कंपनी ने कुल 2,28,762 यूनिट्स बेचे। वहीं, दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा  2,03,312 यूनिट था। 

घरेलू बाज़ार में कंपनी ने कुल 112,930 यूनिट्स बेचे जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 1,06,665 यूनिट का था। वहीं, दिसंबर 2017 में Bajaj ने कुल  1,15,832 यूनिट को एक्सपोर्ट किया जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 96,647 यूनिट था।

Bajaj के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट पर नज़र डालें तो यहां कंपनी ने दिसंबर 2017 में 36,579 यूनिट की बिक्री की। जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 13,060 यूनिट था। इस सेगमेंट में कंपनी ने 180 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। बजाज ने दिसंबर 2017 में कमर्शियल व्हीकल के कुल 27,206 यूनिट को एक्सपोर्ट भी किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो Bajaj ने दिसंबर 2017 में कमर्शियल व्हीकल के 63, 785 यूनिट्स की बिक्री की है।

Web Title: Two-Wheeler Sales December 2017: Bajaj Posts 13 Per Cent Growth

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे