70 का माइलेज देती है टीवीएस की ये बाइक, डिस्क ब्रेक की भी चिंता खत्म

By रजनीश | Published: April 10, 2020 04:15 PM2020-04-10T16:15:16+5:302020-04-10T16:16:10+5:30

टीवीएस का दावा है कि उनकी बाइक रेडियन में दी गई लेटेस्ट ईको थ्रस्ट टेक्नॉलॉजी के चलते अब यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।

TVS Radeon BS6 officially launched prices hiked by up to Rs 8,632 | 70 का माइलेज देती है टीवीएस की ये बाइक, डिस्क ब्रेक की भी चिंता खत्म

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsटीवीएस रेडियन के BS4 वेरिएंट का वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट कंडीशन (WMTC) में माइलेज 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहा है। रेडियन में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।

युवाओं के बीच खासी पसंद की जाने वाली अपाचे बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस ने अब अपनी बाइक Radeon का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 58,992 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। ये बाइक अपने पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले 6,632 रुपये ज्यादा महंगी है। 

टीवीएस की यह बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। जहां इसके ड्रम वेरिएंट को 61,992 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं इसके स्पेशल एडिशन डिस्क वेरिएंट की कीमत 64,992 रुपये है। बाइक में ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। 

कंपनी का दावा है कि बाइक में दी गई लेटेस्ट ईको थ्रस्ट टेक्नॉलॉजी के चलते अब यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।

टीवीएस रेडियन के BS4 वेरिएंट का वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट कंडीशन (WMTC) में माइलेज 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहा है। जबकि रियल टेस्ट कंडीशन में यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से प्रदान करती है। 15 फीसद ज्यादा माइलेज के दावे के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाइक अब 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 

रेडियन में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह 7350rpm पर 8.19PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 4-स्पीड गियर ऑप्शन के साथ आती है।

बाइक के ज्यादातर फीचर्स इसके पुराने मॉडल वाले ही हैं लेकिन बीएस6 में कंपनी ने हेलोजन यूनिट और एक एलईडी डीआरएल दिया है। इस बाइक की टक्कर बजाज की प्लैटिना और हीरो स्पलेंडर प्लस से होगी। 

Web Title: TVS Radeon BS6 officially launched prices hiked by up to Rs 8,632

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे