दो वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया TVS Apache RTR 180, जानें कीमत और खासियत

By धीरज पाल | Updated: November 23, 2018 13:03 IST2018-11-23T13:03:14+5:302018-11-23T13:03:14+5:30

TVS Apache RTR 180 बाइक में 177.4 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 16 बीएचपी का पावर और 15.5Nm का पिक टॉर्क देता है।

TVS Apache RTR 180 new ABS and Non- ABS variant launched in india know price and specification | दो वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया TVS Apache RTR 180, जानें कीमत और खासियत

दो वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया TVS Apache RTR 180, जानें कीमत और खासियत

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नया TVS Apache RTR 180 को लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RTR 180 को दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसको ABS और नॉन-ABS वेरियंट में पेश किया गया है। बता दें कि दोनों की कीमत अलग-अलग रखी गयी है। बता दें कि दिल्ली में एक्स-शोरूम नॉन-ABS वेरिएंट कीमत 84,578 रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 95,392 रुपये रखी गई है।

यह बाइक पुराने TVS Apache RTR 180 से अपडेटेड है। पुराने बाइक की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,233 रुपये रखी गई है।  ये बाइक पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ग्राफिक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं।

TVS Apache RTR 180 हुआ अपडेट

इस अपडेटेड बाइक में रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, वाइट बैकलीट स्पीडोमीटर और डायल-आर्ट के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीग्रेटेड फ्रेम स्लाइडर्स के साथ बेहतर क्रैश प्रोटेक्शन शामिल है। इसके साथ ही यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह पर्ल वाइट, ग्लॉस ब्लैक, T ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड में उपलब्ध होगा। 

TVS Apache RTR 180 बाइक में 177.4 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 16 बीएचपी का पावर और 15.5Nm का पिक टॉर्क देता है।  कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 114km/h है। 

 

Web Title: TVS Apache RTR 180 new ABS and Non- ABS variant launched in india know price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TVSटीवीएस