टोयोटा ने बंद किया इनोवा क्रिस्टा का ये दमदार मॉडल, जानें क्या थी खासियत

By रजनीश | Published: April 9, 2020 06:43 PM2020-04-09T18:43:51+5:302020-04-09T18:43:51+5:30

टोयोटा सेल्स एंड सर्विस के सीनियर प्रेसीडेंट नवीन सोनी ने कहा कि 2.4 लीटर वाले छोटे डीजल इंजन की डिमांड ज्यादा है इसलिए कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा को 2.4 लीटर वाले डीजल इंजन के साथ ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

Toyota Permanently Discontinues 2.8-Litre Diesel Unit On Innova Crysta: Will Not Receive BS6 Update | टोयोटा ने बंद किया इनोवा क्रिस्टा का ये दमदार मॉडल, जानें क्या थी खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअभी तक इनोवा क्रिस्टा 2.8 लीटर और 2.4 लीटर वाले दो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती थी।बीएस4 के मुकाबले बीएस6 इनोवा की कीमत थोड़ा ज्यादा बढ़ गई है।

टोयोटा की मशहूर एमपीवी इनोवा का बीएस6 वर्जन कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था। हालांकि इनोवा के इस बीएस6 मॉडल से 2.8 लीटर वाला डीजल इंजन गायब था। टोयोटा का यह इंजन उन लोगों को काफी ज्यादा पसंद था जो ज्यादा पावर पसंद करने वाले थे। 

बीएस6 एमिशन के मुताबिक इनोवा क्रिस्टा को अपग्रेड करने के लिए कंपनी इसको सिर्फ एक ही डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया कि वह 2.8 लीटर वाले डीजल इंजन के साथ कार को नहीं लॉन्च करेगी।

ऑटोकार के मुताबिक टोयोटा सेल्स एंड सर्विस के सीनियर प्रेसीडेंट नवीन सोनी ने कहा कि 2.4 लीटर वाले छोटे डीजल इंजन की डिमांड ज्यादा है इसलिए कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा को 2.4 लीटर वाले डीजल इंजन के साथ ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

अभी तक यह कार 2.8 लीटर और 2.4 लीटर वाले दो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती थी। 2.4 लीटर वाले डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड 2.8 लीटर वाले डीजल इंजन के मुकाबले आसान है। 

2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली इनोवा क्रिस्टा 5 स्पीड मैन्युअल औऱ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। हालांकि बीएस4 के मुकाबले बीएस6 इनोवा की कीमत थोड़ा ज्यादा बढ़ गई है। नई इनोवा की कीमत में लगभग 31 हजार से 63 हजार रुपये के बीच बढ़त हुई है।

Web Title: Toyota Permanently Discontinues 2.8-Litre Diesel Unit On Innova Crysta: Will Not Receive BS6 Update

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे