ये हैं मारुति की सबसे ज्यादा बिक्री वाली टॉप 5 कारें, तीसरे नंबर पर है बलेनो

By रजनीश | Published: August 17, 2020 09:45 AM2020-08-17T09:45:04+5:302020-08-17T09:45:04+5:30

कोरोना वायरस के चलते होने वाले लॉकडाउन दौर में ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी ज्यादा झटका लगा है। कुछ कंपनियों की तो एक भी कार की बिक्री नहीं हुई।

top 5 maruti cars selling in india alto tops the chart | ये हैं मारुति की सबसे ज्यादा बिक्री वाली टॉप 5 कारें, तीसरे नंबर पर है बलेनो

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति की बलेनो प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है।किसी समय काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कार स्विफ्ट डिजायर की बिक्री घटी है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 की अपनी बिक्री का सेल्स ब्रेकअप डेटा शेयर किया है। कंपनी ने बिक्री के मामले घरेलू बाजार में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की। कंपनी के लिए 1 फीसदी की यह बढ़त बहुत ही खास है। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते जहां ज्यादातर कंपनियों को नुकसान हुआ वहीं मारुति की सेल्स में 1 फीसदी की बढ़त है। तो चलिए जानते हैं कि कोरोना दौर में भी मारुति की किन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया।

मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। जुलाई 2020 में इस कार की 13,654 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में इस कार की 11,577 यूनिट बिकी थीं। ऐसे में ऑल्टो कार की बिक्री में 17.94 फीसदी की सेल दर्ज की।

​मारुति सुजुकी वैगन आर
मारुति सुजुकी की वैगन आर कार भी काफी पसंद की जाने वाली कार है। सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर रही। जुलाई 2020 में इस कार की 13,515 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की 15,062 यूनिट बिकी थीं। कार की बिक्री में 10.27 फीसदी की गिरावट देखी गई।

​मारुति बलेनो
मारुति की बलेनो प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। ये कार तीसरे नंबर पर है। जुलाई 2020 में बलेनो की 11,575 यूनिट बिकीं। पिछले साल 2019 में यह आकड़ा 10,482 था। बलेनो की बिक्री में 10.43 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई।

​मारुति स्विफ्ट
मारुति की स्विफ्ट कार भी हैचबैक कैटेगरी में पसंद की जाती है। जुलाई 2020 में इस कार की 10,173 यूनिट बिकी। पिछले साल जुलाई 2019 में स्विफ्ट की 12,677 यूनिट सेल हुई थी। इस कार की बिक्री में 19.75 फीसदी की गिरावट आई है।

​मारुति डिजायर
मारुति की डिजायर कार को पर्सनल यूज के साथ ही ट्रेवल और कैब इस्तेमाल के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस पॉप्युलर कार की 9,046 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं। जुलाई 2019 में इस कार की 12,923 यूनिट सेल हुई। इस कार की सेल में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Web Title: top 5 maruti cars selling in india alto tops the chart

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे