ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कॉम्पैक्ट SUV, कौन सी है आपको पसंद, चौथे नंबर पर है देश की सबसे सुरक्षित कार

By रजनीश | Published: July 20, 2020 07:49 PM2020-07-20T19:49:16+5:302020-07-20T19:49:16+5:30

सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बिक्री के आंकड़े को देखें तो जून 2020 में कुल 15,393 कॉम्पेक्ट एसयूवी की बिक्री हुई। वहीं, जून 2019 में कुल 32,305 कॉम्पेक्ट एसयूवी की बिक्री हुई थी।

Top 5 Best Selling Compact SUVs in june 2020 | ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कॉम्पैक्ट SUV, कौन सी है आपको पसंद, चौथे नंबर पर है देश की सबसे सुरक्षित कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार निर्माता कंपनी हुंडई की वेन्यू इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जून 2020 में इसकी कुल 4,129 यूनिट की बिक्री हुई।कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की एसयूवी XUV 300 तो कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में देश की सबसे सुरक्षित कार का खिताब भी पा चुकी है। यह कार चौथे नंबर पर है।

कार निर्माता कंपनियां हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी कैटेगरी की कारें बनाती हैं। पिछले कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी तेज हुई है। आप भी अपने लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं जून 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में..

Maruti Vitara Brezza
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। जून 2020 में इस कार की 4,542 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जून 2019 में इस कार की कुल 8,871 यूनिट बिक्री हुई थी। आंकड़ों को देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल ब्रेजा की बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद भी यह कार बिक्री के मामले में पहले नंबर पर है।

Hyundai Venue
कार निर्माता कंपनी हुंडई की वेन्यू इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जून 2020 में इसकी कुल 4,129 यूनिट की बिक्री हुई। वहीं पिछले साल 2019 में इस कार की कुल 8,763 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Tata Nexon
टाटा की नेक्सान भी कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है। जून 2020 में इसकी कुल 3,040 यूनिट बिक्री हुई। बात करें पिछले साल 2019 की तब इसकी 4,170 यूनिट बिक्री हुई थी। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में भी 27 फीसदी की गिरावट आई है।

Mahindra XUV 300
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की एसयूवी XUV 300 तो कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में देश की सबसे सुरक्षित कार का खिताब भी पा चुकी है। इस कार को क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है। सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है। इस कार की जून 2020 में 1,812 यूनिट बिक्री हुई है। पिछले साल जून 2019 में इसकी 4,769 यूनिट बिक्री हुई थी।

Honda WRV
होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्लूआरवी की जून 2020 में 658 यूनिट बिकी हैं। जबकि जून 2019 में इसकी कुल 1268 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी घटी है।

Mahindra TUV 300
महिंद्रा की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी 300 की जून 2020 में एक भी कार नहीं बिकी। जबकि पिछले साल जून 2019 में इसकी 1,210 यूनिट बिक्री हुई थी। मतलब इसकी बिक्री में तो 100 फीसदी की गिरावट है।

सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बिक्री के आंकड़े को देखें तो जून 2020 में कुल 15,393 कॉम्पेक्ट एसयूवी की बिक्री हुई। वहीं, जून 2019 में कुल 32,305 कॉम्पेक्ट एसयूवी की बिक्री हुई थी। कुल मिलाकर पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इस जून महीने 52 फीसदी कारों की बिक्री घटी है।

Web Title: Top 5 Best Selling Compact SUVs in june 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे