देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, तस्वीर सहित देखें कौन सी है आपकी पसंदीदा कार

By रजनीश | Published: July 6, 2020 06:23 AM2020-07-06T06:23:05+5:302020-07-06T06:23:05+5:30

हर महीने के अंत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी होती है। इससे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों के बारे में जानकारी मिलती है जिससे आप अपने लिए इनमें से बेहतरीन कार को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Top 10 cars sold in India in June Maruti Suzuki Alto retains top spot | देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, तस्वीर सहित देखें कौन सी है आपकी पसंदीदा कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटॉप 10 कारों की लिस्ट में हमेशा मारूति की कारों की संख्या ज्यादा रहती है।इस बार की भी टॉप 10 लिस्ट में मारुति की 6 कारों का कब्जा है।

कोरोना के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखने वाली गिरावट जून से रिकवर होती दिख रही है। मई महीनें कारों का प्रॉडक्शन और सेल चालू होने के बाद जून महीनें में उम्मीद जगी है कि ऑटो सेक्टर जल्द बाउंस बैक करेगा।

जून महीने में मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की टॉप सेलिंग कार बनी है। टॉप 10 की लिस्ट में मारुति की 6 कारें शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं कौन हैं 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति की हैचबैक कार ऑल्टो जून महीने में 7298 यूनिट बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले नंबर पर है। हालांकि जून 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में जून 2020 में 60 परसेंट से ज्यादा की गिरावट है।

हुंडई क्रेटा
हुंडई कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा 7,207 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर है। हाल ही में हुंडई कंपनी ने रिकॉर्ड 40,000 क्रेटा कार की बुकिंग हासिल किया है।

किया सेल्टॉस
किया मोटर्स की कार सेल्टॉस 7,114 यूनिट बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि इसी साल मई महीने में इस कार की सिर्फ 1,611 यूनिट कारों की बिक्री हुई थी। देखा जाए तो जून में किया की बिक्री को जबरदस्त उछाल मिली है। 

भारत में फिलहाल किया की सिर्फ 2 ही कार उपलब्ध हैं। किया सेल्टॉस के अलावा दूसरी कार प्रीमियम एमपीवी कैटेगरी की किया कार्निवाल है।

मारुति सुजुकी वैगन-आर
वैगन आर 6,792 यूनिट बिक्री के साथ चौथे नंबर पर है। इस कार की बिक्री में भी पिछले साल जून 2019 के मुकाबले 32 परसेंट की गिरावट है। फिर भी यह कार टॉप 10 कारों की बिक्री की लिस्ट में चौथे पोजिशन पर है।

मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी की कार डिजायर 5,834 कारों की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर है। जबकि पिछले साल जून 2019 में डिजायर कार की 14,868 कारों की बिक्री हुई थी। देखा जाए तो पिछले साल जून के मुकाबले साल 2020 के जून में डिजायर की बिक्री में 61 परसेंट की गिरावट आई है।

मारुति सुजुकी विटार ब्रेजा
मारुति की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा 4,542 यूनिट बिक्री के साथ 6वें नंबर पर है। फिलहाल मारुति ने ब्रेजा का डीजल इंजन वैरिएंट बंद कर दिया है। अब ब्रेजा का सिर्फ पेट्रोल इंजन ही उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार बलेनो 4,300 यूनिट बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7वें नंबर पर है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति की सेलेरियो कार 8वें नंबर पर है। जून महीने में इस कार की कुल 4,145 यूनिट बिक्री हुई है। अब यह कार सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

हुंडई वेन्यू
हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू बिक्री की लिस्ट में 9वें नंबर पर है। इस कार की कुल 4,129 यूनिट की बिक्री हुई है।

टाटा टियागो
टाटा की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। इसकी कुल 4069 यूनिट की बिक्री हुई है।

Web Title: Top 10 cars sold in India in June Maruti Suzuki Alto retains top spot

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे