देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 मल्टी पर्पज कारों की लिस्ट, चौथे नंबर पर पहुंच गई इनोवा क्रिस्टा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 01:02 PM2020-02-12T13:02:42+5:302020-02-12T14:34:29+5:30

लगभग हर महीने ही सभी कैटेगरी में आने वाली कारों की टॉप 10 सेलिंग की लिस्ट आती रहती है। इस लिस्ट की मदद से आपको अपने लिए भी कार सेलेक्ट करने में मदद मिलती है।

Top 10 best selling MPVs In Jan 2020 Bolero Ertiga xl6 Innova Carnival Renault Triber | देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 मल्टी पर्पज कारों की लिस्ट, चौथे नंबर पर पहुंच गई इनोवा क्रिस्टा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबात करें रेनॉ ट्राइबर की तो यह अगस्त 2019 में जब से लॉन्च हुई तब से रेनॉ का टॉप सेलिंग मॉडल है।एमपीवी कैटेगरी की गाड़ियों की लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो नंबर एक पर बनी हुई है।

समय-समय पर हम आपको सेडान, हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बताते रहते हैं। अभी हम आपको बताने जा रहे हैं मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कैटेगरी में जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों के बारे में। हाल ही के महीने में कई पुरानी कंपनियों ने नए वाहन लॉन्च किए हैं इसके साथ ही कई नई कंपनियों ने भी नई एमपीवी कारें लॉन्च की हैं।

रेनॉ की ट्राइबर, मारुति सुजुकी की XL6 और प्रीमियम कैटेगरी की बात करें तो किया कार्निवाल ऐसी गाड़ियां हैं जिन्होंने लॉन्च होते ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। किया कार्निवाल को भारत में तीन वैरियंट 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। किया की कार्निवाल को शुरुआत से ही बढ़िया रिस्पॉस मिल रहा है। इस कार को 3500 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है जिसमें 450 यूनिट्स डिस्पैच भी की जा चुकी हैं।

मारुति सुजुकी XL6 6 सीटर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें मिडिल रो कैप्टन सीटिंग अरेजमेंट के साथ दी गई है। पिछले महीने इसकी कुल 770 यूनिट कारों की बिक्री हुई।

बात करें रेनॉ ट्राइबर की तो यह अगस्त 2019 में जब से लॉन्च हुई तब से रेनॉ का टॉप सेलिंग मॉडल है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसके AMT वैरियंट को भी प्रदर्शित किया है और उम्मीद है कि यह जल्द ही शोरूम में पहुंचने लगेगी।
 

सीरियल नंबरगाड़ी/मॉडल नामबिक्री के आंकड़े (जनवरी 2020)
1महिंद्रा बोलेरो7,233
2मारुति सुजुकी अर्टिगा4,997
3रेनॉ ट्राइबर4,119
4टोयोटा इनोवा क्रिस्टा2,575
5महिंद्रा मराजो1,267
6मारुति सुजुकी XL6770
7किया कार्निवाल450
8होंडा बीआर-वी60
9डटसन गो प्लस55
10महिंद्रा जायलो48

एमपीवी कैटेगरी की गाड़ियों की लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो नंबर एक पर बनी हुई है। वहीं 4,997 यूनिट बिक्री के साथ अर्टिगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर है। टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा की मराजो क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर हैं। हालांकि इन दोनों ही कारों की बिक्री में साल 2019 के जनवरी महीने के मुकाबले जनवरी 2020 में गिरावट देखने को मिली है।   

Web Title: Top 10 best selling MPVs In Jan 2020 Bolero Ertiga xl6 Innova Carnival Renault Triber

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे