बरसात में करते हैं बाइक राइडिंग तो इन बातों का रखें ख्याल, नही मिलेगा धोखा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 11:34 IST2019-07-27T11:34:16+5:302019-07-27T11:34:16+5:30
आम दिनों में बाइक खराब हो जाने से उतनी परेशानी नहीं होगी जितना बरसात के दिनों में। इसलिए आसान उपायों को अपना कर बरसात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचें...

प्रतीकात्मक फोटो
स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस आने-जाने और सब्जी लेने जाने से लेकर कहीं घूमने जाने के लिए बाइक और कार जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। ऐसे में इनकी देखरेख में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। खासतौर पर बरसात के सीजन में बिल्कुल नहीं क्योंकि बरसात के दौरान बाइक या कार की मामूली सी खराबी भी आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। तो बरसात में आपकी बाइक की सेहत के लिए क्या जरूरी सावधानियां हैं उन्हें ध्यान रखिए-
अगर आप लंबे समय से अपने बाइक के टायर को बदलवाने के लिए टाल मटोल कर रहे हैं तो आज ही जाकर उसे चेंज करवा लें। बरसात में बाइक का टायर सही होना सबसे जरूरी है। घिसे हुए टायर के सहारे बिल्कुल न रहें। क्योंकि ऐसे टायर के चक्कर में आप बरसात के पानी और कीचड़ से फिसल सकते हैं और दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। खराब टायर होने से ब्रेक लगाने पर भी फिसलने का डर बना रहता है।
ध्यान देने वाली दूसरी जरूरी बात है बाइक का ब्रेक है। चेक करें कि बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं क्योंकि बरसात में ब्रेक की ग्रिप (पकड़) कम हो जाती है और वह तुरंत काम नहीं करते हैं। इसलिए बाइक के ब्रेक शू चैक करें, कमी दिखने पर उसे सही करवाएं।
बारिश में अक्सर बाइक स्पार्क प्लग के कारण बंद हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि प्लग को साफ करवा लें या बदलवा लें।
बाइक कि इलेक्ट्रिक वॉयरिंग और फ्यूज चेक कर लें। कहीं से ज्वाइंट हुई तार या खुली तार की जांच करवाएं क्योंकि बरसात से उनमें शार्ट सर्किट हो सकता है।
बरसात के मौसम में कई बार दिन में भी रात जैसा समय दिखने लगता है। ऐसे में लाइट, इंडिकेटर की सही से जांच करा लें। सही रोशनी वाला बल्ब लगवाएं।
बारिश में अचानक ब्रेक लगाने, तेज रफ्तार से चलने और स्टंट करने से बचें। इनके कारण आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।