टाटा की हैचबैक कार अल्ट्रॉज से पर्दा उठा, शुरू हुई प्री बुकिंग, ये है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 11:22 AM2019-12-04T11:22:45+5:302019-12-04T11:22:45+5:30

टाटा ने प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये अल्ट्रॉज को लॉन्च करने का फैसला किया है। यह कार BS-6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करती है।

Tata unveils Altroz First car from the company's stable with BS6 powertrain | टाटा की हैचबैक कार अल्ट्रॉज से पर्दा उठा, शुरू हुई प्री बुकिंग, ये है खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअल्ट्रॉज कार टाटा के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है।यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी वहीं इसका डीजल वैरियंट 1.5 लीटर टर्बो इंजन के साथ आएगा।

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक कार अल्ट्रॉज (Altroz) से पर्दा उठा दिया है। टाटा की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ आएगी। 4 दिसंबर से इस कार की बुकिंग शुरू है इसका मतलब है कि यह कार BS-6 एमिशन के अनरूप होगी क्योंकि 1 अप्रैल से यह नियम लागू हो रहा है।

यह कार XE, XM, XT, XZ और XZ(O) पांच वैरियंट में उपलब्ध होगी। टाटा की इस कार का बाजार में पहले से मौजूद प्रीमियम कैटेगरी वाली हैचबैक कार मारुति की बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और ह्युंडई की i20 से मुकाबला होगा।

अल्ट्रॉज कार टाटा के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी वहीं इसका डीजल वैरियंट 1.5 लीटर टर्बो इंजन के साथ आएगा। पेट्रोल मॉडल में जहां 1199 सीसी का इंजन दिया गया है वहीं डीजल इंजन में 1497 सीसी की क्षमता दी गई है।

फिलहाल अल्ट्रॉज सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाद में इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अडजस्टबल सीट, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, फास्ट चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिये गये हैं।

इसके अलावा कार में जरूरी सेफ्टी फीचर्स ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर दिये गये हैं। इच्छुक ग्राहक अपने कार की बुकिंग 4 दिसंबर से करा सकते हैं। इस कार को 21 हजार रुपये देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक करा सकते हैं। कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है जब तक की कार जनवरी में लॉन्च नहीं कर दी जाती। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 6-8 रुपये के बीच हो सकती है।

Web Title: Tata unveils Altroz First car from the company's stable with BS6 powertrain

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tataटाटा