Tata Tigor के डीज़ल मॉडल को रिकॉल किया गया, जानें क्या है वजह

By सुवासित दत्त | Published: September 4, 2018 05:14 PM2018-09-04T17:14:06+5:302018-09-04T17:14:06+5:30

Tata Tigor के डीज़ल वर्जन में 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Tata Tigor Diesel Models Recalled In India Over Emission Issue | Tata Tigor के डीज़ल मॉडल को रिकॉल किया गया, जानें क्या है वजह

Tata Tigor के डीज़ल मॉडल को रिकॉल किया गया, जानें क्या है वजह

टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor के डीज़ल मॉडल को रिकॉल करने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक Tata Tigor के डीज़ल मॉडल में एमिशन की समस्या को ठीक करने के लिए ऐसा किया गया है। कंपनी ने अभी तक रिकॉल की गई Tata Tigor की संख्या नहीं बताई है। Tata Tigor के मॉडल नंबर MAT629401GKP52721 से लेकर MAT629401HKN89616 को रिकॉल किया गया है।

कंपनी ने ये साफ किया है कि वापस मंगाई गई कारें ड्राइव करने में सेफ हैं। इन कारों में सिर्फ एमिशन की खराबी को दूर कर दिया जाएगा। कंपनी के डीलर्स ने इसके लिए ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इस खराबी को ठीक करने के लिए ग्राहकों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Tata Tigor के डीज़ल वर्जन में 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। Tata Tigor के डीज़ल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.72 लाख रुपये से लेकर 6.47 लाख रुपये के बीच है।

Web Title: Tata Tigor Diesel Models Recalled In India Over Emission Issue

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे