भारत में लॉन्च हुई Tata Nexon AMT, कीमत 9.41 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: May 2, 2018 03:48 PM2018-05-02T15:48:05+5:302018-05-02T15:48:05+5:30

कंपनी Tata Nexon AMT की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी थी और इसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Tata Nexon AMT Launched; Prices Start From ₹ 9.41 Lakh | भारत में लॉन्च हुई Tata Nexon AMT, कीमत 9.41 लाख रुपये से शुरू

भारत में लॉन्च हुई Tata Nexon AMT, कीमत 9.41 लाख रुपये से शुरू

HighlightsTata Nexon AMT में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर देता हैवहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीज़ल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर देता है

टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। Tata Nexon AMT के पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये रखी गई है वहीं, इसके डीज़ल वर्जन की कीमत 10.03 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी Tata Nexon AMT की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी थी और इसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Tata Nexon Review: थोड़ी हटकर है टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

Tata Nexon के एएमटी सिर्फ टॉप एंड XZA+ ट्रिम में उपलब्ध होगी। ये अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। Tata Nexon AMT में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। 

Gear Up Review: कैसी है Tata Nexon सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखिए रिव्यू

वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीज़ल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस किया गया है। इस कार में Eco, City और Sport ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। 

Tata Nexon AMT में 6.5-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेक्सट जेन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 8-स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tata Nexon AMT सिर्फ टॉप-एंड ट्रिम में उपलब्ध होगी इसलिए इसमें वो सारे फीचर्स दिए जाएंगे जो कार के टॉप-एंड ट्रिम में दिए जाते हैं। 

Web Title: Tata Nexon AMT Launched; Prices Start From ₹ 9.41 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे