Tata Motors ने घरेलू बाजार में फरवरी में तीन प्रतिशत की कमी के साथ 57,221 वाहन बेचे

By भाषा | Published: March 3, 2019 07:57 AM2019-03-03T07:57:53+5:302019-03-03T07:57:53+5:30

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने बयान जारी कर कहा, 'हमारी नयी पीढ़ी के उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने दो प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।' 

Tata Motors domestic sales fall 3% to 57,221 units in February | Tata Motors ने घरेलू बाजार में फरवरी में तीन प्रतिशत की कमी के साथ 57,221 वाहन बेचे

Tata Motors ने घरेलू बाजार में फरवरी में तीन प्रतिशत की कमी के साथ 57,221 वाहन बेचे

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में फरवरी में 57,221 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की कमी को दिखाता है। पिछले साल फरवरी में उसने 58,993 गाड़ियों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,110 इकाइयों पर रही। फरवरी, 2018 में कंपनी ने 17,771 यात्री वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने बयान जारी कर कहा, 'हमारी नयी पीढ़ी के उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने दो प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।' 

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत की कमी के साथ 39,111 इकाइयों पर रही। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 41,222 वाहनों का रहा था।

टाटा मोटर्स ने कहा कि फरवरी, 2019 में उसने कुल 2,930 वाहनों का निर्यात किया, जो सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की कमी को दिखाता है।

Web Title: Tata Motors domestic sales fall 3% to 57,221 units in February

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे