टाटा हेक्सा और हैरियर पर जबरदस्त ऑफर, मिल रही है लाखों की छूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2019 07:48 AM2019-12-13T07:48:55+5:302019-12-13T07:48:55+5:30

BS-6 में अपग्रेड करने के बाद टाटा हैरियर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी जल्द ही हैरियर का 7-सीटर वर्जन Tata Gravitas को लॉन्च करने की तैयारी में है।

tata hexa and harrier are available with discount of up to rupees 2 3 lakhs | टाटा हेक्सा और हैरियर पर जबरदस्त ऑफर, मिल रही है लाखों की छूट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी इसके पावर को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड करने की तैयारी में है।

टाटा की दो चर्चित SUV हेक्सा (Hexa) और हैरियर (Harrier) को अब बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। जहां हेक्सा को खरीदने पर 2 लाख 30 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है वहीं हैरियर को 1 लाख 75 हजार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट और ऑफर इन कारों के अलग-अलग वेरियंट और शहर पर निर्धारित है। 

एक उदाहरण के जरिये आपको बता दें कि डिस्काउंट के बाद फुली लोडेड टाटा हैरियर की ऑन-रोड कीमत 19 लाख रुपये पड़ेगी से कम की कीमत में मिल जाएगी। वहीं हेक्सा के भी टॉप वेरियंट पर भी जबरदस्त छूट का फायदा उठा सकते हैं।

पावर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अलग-अलग पावर जेनरेट करता है। मैन्युअल ट्रांसमिशन में जहां यह इंजन 320Nm टॉर्क के साथ 150bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 400Nm टॉर्क के साथ 156bhp की पावर जेनरेट करता है। 

टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। इसका 6-स्पीड गियरबॉक्स वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरियंट 138bhp की पावर पैदा करता है। कंपनी इसके पावर को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड करने की तैयारी में है। और सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिये यह अनिवार्य भी है क्योंकि 1 अप्रैल 2020 के बाद से BS-4 एमिशन वाली गाड़ियों को नहीं बेचा जा सकेगा। BS-6 में अपग्रेड करने के बाद टाटा हैरियर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला ऑप्शन भी मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी जल्द ही हैरियर का 7-सीटर वर्जन Tata Gravitas को लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही टाटा जनवरी में टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक (EV) वर्जन और अल्ट्रॉज (Altroz) का प्रीमियम हैचबैक भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Web Title: tata hexa and harrier are available with discount of up to rupees 2 3 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे