स्विफ्ट एक्स्ट्रीम से उठा पर्दा, ऐसी दिखती है मारुति सुजुकी की यह कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2019 10:34 AM2019-12-09T10:34:00+5:302019-12-09T10:34:00+5:30

हाल ही में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के डीजल इंजन को बंद करने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण BS-6 एमिशन नॉर्म्स को बताया जा रहा है।

Suzuki Swift Extreme concept revealed at Thailand motor expo 2019 | स्विफ्ट एक्स्ट्रीम से उठा पर्दा, ऐसी दिखती है मारुति सुजुकी की यह कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्विफ्ट एक्सट्रीम लुक दिखने में काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। कार के बोनट में दिये गये डार्क लाइन्स और ब्लैक कलर वाले ट्रिमिंग से कार काफी एग्रेसिव दिखती है।

कई कैटगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट अब एक नये अवतार में आने वाली है। सुजुकी थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो में स्विफ्ट एक्सट्रीम नाम से एक कॉन्सेप्ट कार पेश किया है। यह कॉन्सेप्ट कार अभी वाली स्विफ्ट से काफी अलग है।

स्विफ्ट एक्सट्रीम लुक दिखने में काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। इस कार के ग्रिल को अलग लुक दिया गया है साथ ही इसकी ग्रिल को भी छोटा किया गया है।

बोनट के सेंटर में ब्लैक कलर का ट्रिमिंग दिया गया है जो आपने कई स्पोर्ट कारों में देखा होगा। कई कारों में नहीं होता तो लोग बाजार से डुप्लीकेट ट्रिमिंग लगवाते हैं।

कार के बोनट में दिये गये डार्क लाइन्स और ब्लैक कलर वाले ट्रिमिंग से कार काफी एग्रेसिव दिखती है। कार के साइड में ग्लॉस ब्लैक फिनिश फेंडर एक्सटेंशन दिये गए हैं। ये फिनिश फेंडर एक्सटेंशन आपने अधिकतर SUV कारों में देखे होंगे।

स्विफ्ट एक्सट्रीम का रियर लुक भी स्पोर्टी है। यहां भी बाहर की तरफ निकला हुआ ग्लॉस ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है।


हालांकि कॉन्सेप्ट रूप में पेश की गई इस कार के इंजन और इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्विफ्ट को इंडिया में 2005 से बेचा जा रहा है। इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल 2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। यह कार कई महीनों से टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट बनी हुई है।

Web Title: Suzuki Swift Extreme concept revealed at Thailand motor expo 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे