पॉवरफुल Suzuki Gixxer 250, बनाया गया है स्पेशल इंजन, यमाहा और KTM Duke से है कड़ी टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 12:55 PM2019-11-18T12:55:40+5:302019-11-18T14:39:32+5:30

कंपनी का दावा है कि 26bhp पॉवर होने के बाद भी बाइक की माइलेज 38 किलोमीटर प्रति लीटर है और टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है।

suzuki gixxer 250 feature price will compete with ktm duke and yamaha fz25 | पॉवरफुल Suzuki Gixxer 250, बनाया गया है स्पेशल इंजन, यमाहा और KTM Duke से है कड़ी टक्कर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबाइक में दिया गया इंजन खासतौर पर इसी बाइक के लिये डिजाइन किया गया है।इस बाइक की टक्कर यमाहा की FZ25, होंडा की CBR250 और KTM की ड्युक 250 से है।  

कुछ दिन पहले ही सुजुकी मोटरसाइकल जिक्सर SF 250 का नेकेट वर्जन लेकर आई थी। यह बाइक पूरी तरह से नये डिजाइन और ले आउट पर बनी है। देखने में बाइक अन्य दूसरी पॉवरफुल बाइक्स की तरह है। कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि यह 250 सीसी बाइक है। इसे स्पोर्ट्स टूरर बाइक को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है।

बाइक में LED हेडलैंप दिया गया है जिसकी लाइट से रात का सफर आसान बनता है। साइलेंसर सिंगल दिया गया है लेकिन इससे पहले वाले अन्य मॉडलों की तरह ही इसमें भी ट्विन मफ्फलर दिया गया है।

बाइक की हैंडलिंग शानदार है। इसे स्ट्रीट और हाइवे दोनों ही रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। बाइक का इंजन लाइटवेट और कॉम्पैक्ट बनाया गया है। उसके बाद भी बाइक बेहतर टॉर्क प्रदान करती है।

बाइक में दिया गया इंजन खासतौर पर इसी बाइक के लिये डिजाइन किया गया है। इस बाइक की टक्कर यमाहा की FZ25, होंडा की CBR250 और KTM की ड्युक 250 से है।  

कंपनी का दावा है कि 26bhp पॉवर होने के बाद भी बाइक की माइलेज 38 किलोमीटर प्रति लीटर है और टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है।

English summary :
Suzuki came out with its upgraded version of the motorcycle Gixxer SF 250. This bike is completely redesigned and built on layouts. The bike looks like other powerful bikes.


Web Title: suzuki gixxer 250 feature price will compete with ktm duke and yamaha fz25

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे