तो अब आएगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार, चौंक गईं कार कंपनियां, देखें तस्वीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 04:03 PM2020-01-09T16:03:14+5:302020-01-09T16:03:14+5:30

सोनी ने इस कॉन्सेप्ट कार में 360 डिग्री रिआलिटी ऑडियो सिस्टम देगा हर सीट के लिए लगाए गए स्पीकर्स के ज़रिए यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

Sony Vision-S concept revealed at CES 2020 | तो अब आएगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार, चौंक गईं कार कंपनियां, देखें तस्वीर

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsइस कार को नए डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे ऑटोमोटिव सप्लायर मैग्ना (Magna) ने तैयार किया है।विजन S सेडान 4सीटर कार है, जिसमें 200 kW के दो इंजन इंजन लगे हैं और यह 0 से 62 किमी की रफ्तार 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है।

दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सोनी (SONY) ने अपनी कार पेश कर सबको चौंका दिया। इन दिनों अमेरिका के लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 चल रहा है। इस शो में दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स पेश करती हैं। इसी शो में सोनी ने Vision S कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार पेश किया।

सोनी विजन S एक इलैक्ट्रिक सेडान है। सोनी की इस कार में सीएमओएस इमेज सेंसर और टीओएफ सेंसर्स को मिलाकर कुल अंदर और बाहर 33 तरह के सेंसर्स दिए गए हैं। इन सेंसर्स की मदद से कार में बैठे हुए और इसके इर्द-गिर्द लोगों और वस्तुओं को ये कार पहचानने और डिटेक्ट करने का काम कर पाती है। इसके साथ ही इसमें मल्टीपल वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, 360 डिग्री ऑडियो, कनेक्टिविटी फीचर के साथ ब्लैकबेरी और बॉश जैसी कंपनियों के भी कुछ फीचर दिए गए हैं। 

इस कार को नए डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे ऑटोमोटिव सप्लायर मैग्ना (Magna) ने तैयार किया है। हेडलाइट्स की डिजाइन देखने से यह कार पोर्शे (Porsche) जैसी लगती है। विजन S कार के डैशबोर्ड पर एक स्क्रीन लगी है। जो काफी हद तक चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Byton की कार में दिखने वाले डिस्प्ले जैसा है। साथ ही, पीछे बैठने वाले लोगों के लिए आगे की सीटों के हेडरेस्ट पर स्क्रीन्स दी गई हैं।

विजन एस में सोनी की इमेजिंग और सेंसिंग तकनीक के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेलिकम्यूनिकेशन और क्लाउड तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सोनी ने इस कॉन्सेप्ट कार में 360 डिग्री रिआलिटी ऑडियो सिस्टम देगा हर सीट के लिए लगाए गए स्पीकर्स के ज़रिए यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।



कंपनी के सीईओ Kenichiro Yoshida ने बताया कि इस प्रोटोटाइप में भविष्य की मोबिलिटी को दर्शाया गया है। इस कार में एडवांस सेफ्टी सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में सैंसर्स के चलते यह सेल्फ ड्राइविंग कैपेबिलिटीज से भी लैस किया जा सकता है।

 विजन S सेडान 4सीटर कार है, जिसमें 200 kW के दो इंजन इंजन लगे हैं और यह 0 से 62 किमी की रफ्तार 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 149 मील प्रति घंटा है।

Web Title: Sony Vision-S concept revealed at CES 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे