स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, मिलती है दमदार रेंज, एक बार चार्ज पर चलती है 500 किलोमीटर

By रजनीश | Published: May 8, 2020 04:13 PM2020-05-08T16:13:23+5:302020-05-08T16:13:23+5:30

कंपनी का दावा है कि स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज पर ऑल वील ड्राइव वेरियंट की रेंज 460 किलोमीटर तक है।

Skoda reveals all electric Enyaq SUV prototype | स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, मिलती है दमदार रेंज, एक बार चार्ज पर चलती है 500 किलोमीटर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsस्कोडा की यह कार पांच पावर वेरियंट और तीन बैटरी साइज विकल्पों के साथ आएगी।चार्जिंग की बात करें तो यह कार फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज की जा सकती है।

कार निर्माता कंपनी स्कोडा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आया है। स्कोडा एन्याक (Enyaq) नाम से आने वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने अभी इसका प्रोटोटाइप पेश किया है। यह कार तीन बैटरी साइज और पांच पावर वेरियंट्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

स्कोडा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रॉडक्शन साल 2020 के अंत तक शुरू होगा। इंटनेशनल मार्केट में इसकी लॉन्चिंग साल 2021 के शुरुआत में होगी। शुरुआत में कंपनी इस कार का 'फाउंडर्स एडिशन' लॉन्च करेगी, जो स्कोडा कंपनी की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा। 

कंपनी का फाउंडर्स एडिशन स्पेशल फीचर्स से लैस होगा और इसका लुक भी अलग रहेगा। हालांकि स्पेशल एडिशन Enyaq की सिर्फ 1,895 यूनिट्स ही बाजार में उतारी जाएंगी।

पावर और रेंज
स्कोडा की यह कार पांच पावर वेरियंट और तीन बैटरी साइज विकल्पों के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी के एंट्री लेवल वेरियंट iV 50 में 55kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें दिया गया रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 109kW की पावर देता है। 

बात करें इसके रेंज की तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस कार के iV 60 वेरियंट में 132kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 62kWh की बैटरी दी गई है। कार के इस मॉडल की रेंज 390 किलोमीटर है।

कार के iV 80 वेरियंट में 150kW इलेक्ट्रिक मोटर और 82kWh बैटरी दी गई है। ये वैरिएंट रेंज के मामले में कार का सबसे दमदार मॉडल है। यह मॉडल एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। 

इस एसयूवी के दो अन्य वेरियंट 80X और vRS में भी 82kWh बैटरी दी गई है। ये दोनों वेरियंट सेकंड इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-वील ड्राइव ऑप्शन के साथ आते हैं। 80X वेरियंट में 195kW और vRS वेरियंट में 225kW का पावर मिलता है।

कंपनी का दावा है कि स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज पर ऑल वील ड्राइव वेरियंट की रेंज 460 किलोमीटर तक है। चार्जिंग की बात करें तो यह कार फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज की जा सकती है। हालांकि इस कार की कीमत क्या होने वाली इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

अभी कुछ दिन पहले ही एमजी मोटर्स से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक कार की जानकारी भी सामने आई है जिस पर एमजी मोटर काम कर रही है। हालांकि भारतीय बाजार में उसकी एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार पहले से मौजूद है लेकिन एमजी बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है।

Web Title: Skoda reveals all electric Enyaq SUV prototype

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे