डिस्कवर-पल्सर की कीमत पर मिल रही है Royal Enfield बुलेट, उठाना पड़ेगा ये कदम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 19, 2018 03:58 PM2018-09-19T15:58:24+5:302018-09-19T15:58:24+5:30

पिछले सप्‍ताह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के एबीएस वर्जन को भी बाज़ार में उतार दिया है। 

Second Hand Royal Enfield bullet is available on the cost of Discover-Pulsar | डिस्कवर-पल्सर की कीमत पर मिल रही है Royal Enfield बुलेट, उठाना पड़ेगा ये कदम

सांकेतिक तस्वीर

रॉयल इनफील्ड बुलेट को लेकर भारत में अभी भी क्रेज है। लेकिन इसकी कीमत को लेकर कई बार लोग अपना हाथ पीछे खींच लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां से डिस्कवर या पल्सर की कीमतों पर रॉयल एनफील्ड बुलेट उपलब्‍ध हो जाएंगे। पत्रिका डॉट कॉम की खबर में ऑर्गनाइज्ड टू-व्हीलर मार्केट का जिक्र किया गया है। यहां पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बेहद कम कीमतों और सही जानकारी के साथ मिलते हैं। खबर के अनुसार यहां पर बाइक कितने किलोमीटर चली है, कितनी बार सर्विसिंग कराई आदि जानकारियां पहले ही दे दी जाती हैं।

खबर के अनुसार सेकेंड हैंड बुलेट का मार्केट भी उफान पर रहता है। लेकिन बार लोग सेकेंड हैंड बुलेट खरीदने में गच्‍चा खा जाते हैं। लेकिन इन दिनों ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मार्केट में आ गए हैं, जहां से समुचित जानकारी के साथ यह शाही बाइक सस्ते में खरीदी जा सकती है।

ये रहीं सेकेंड हैंड रॉयल एनफील्ड खरीदने के‌ लिए सबसे उचित वेबसाइट अड्डे

- www.droom.in
- www.zigwheels.com
- www.quikr.com
- www.bikedekho.com

इससे पहले पिछले सप्‍ताह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के एबीएस वर्जन को भी बाज़ार में उतार दिया है। Royal Enfield Classic 500 ABS की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। Royal Enfield Classic 500 का एबीएस मॉडल अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 20-30 हज़ार रुपये महंगा है।

जो लोग नई बुलेट लेने की तैयारी में हो वे Royal Enfield Classic 500 ABS को प्रमुखता दे सकते हैं। क्योंकि इसमें Royal Enfield Classic 350 ABS की तरह ही Royal Enfield Classic 500 ABS में भी डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक में 499 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 27 बीएचपी पावर और 41Nm टॉर्क देता है।

भारत सरकार ने 125 सीसी से ज्यादा की बाइक्स में एबीएस को अनिवार्य कर दिया है। सरकार के इसी आदेश के मद्देनज़र बाइक कंपनियां धीरे धीरे अपनी बाइक्स को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस कर रही हैं। Royal Enfield जल्द ही Interceptor और Continental GT 650 बाइक भी भारतीय बज़ार में उतारने वाली है।

इसके अलावा कंपनी जल्द ही Royal Enfield Classic, Himalayan, Thunderbird और Bullet के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है।

Web Title: Second Hand Royal Enfield bullet is available on the cost of Discover-Pulsar

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे