मारुति की इस छोटी एसयूवी कार ने बिखेरा जलवा, छोटे शहरों और कस्बों में भारी डिमांड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 09:15 AM2020-01-26T09:15:07+5:302020-01-26T09:15:07+5:30

सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरियंट में दिए गए हैं।

Rural semi urban cities In India heavy demand for Maruti Suzuki S-Presso in big numbers | मारुति की इस छोटी एसयूवी कार ने बिखेरा जलवा, छोटे शहरों और कस्बों में भारी डिमांड

कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

Highlightsमारुति की इस मिनी एसयूवी एस-प्रेसो की टक्कर रेनॉ क्विड और डैटसन गो जैसी कारों के साथ है। मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में अपनी मिनी एसयूवीकार एस-प्रेसो  (S-Presso) लॉन्च किया था। इस कार को लोगों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। इस कार को देश के बड़े शहरों सहित छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। लगभग 5 महीने पहले सितंबर 2019 में लॉन्च हुई इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब तक इस कार की 31,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। 

मारुति की इस मिनी एसयूवी की टक्कर रेनॉ क्विड और डैटसन गो जैसी कारों के साथ है। कंपनी ने बताया कि उनकी कार एस-प्रेसो की 48 प्रतिशत मांग टायर 2 और टायर 3 शहरों से है। इस कार को SUV का डिजाइन दिया गया है। कार के इस लुक और इसकी कीमत को छोटे शहरों में काफी पसंद किया जा रहा है।

इस कार की शुरुआती कीमत 3.80 लाख से 4.91 लाख रुपये है। बजट रेंज में होने की वजह से छोटे शहरों में इसकी काफी डिमांड भी है। यह कार चार वेरियंट Standard, LXI, VXI, और VXI+ में उपलब्ध है। फ्रंट लुक से कार काफी बोल्ड दिखती है। मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। 

फिलहाल सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरियंट में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स हैं। 

अंत में बात करते हैं किसी भी कार के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से के बारे में जो होता है उसका इंजन। मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। VXI, और VXI+ वैरियंट में ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।

Web Title: Rural semi urban cities In India heavy demand for Maruti Suzuki S-Presso in big numbers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे