Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानिए कीमत सहित पूरी डिटेल्स

By धीरज पाल | Published: November 15, 2018 08:41 AM2018-11-15T08:41:42+5:302018-11-15T08:41:42+5:30

Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 Model Price & Specifications, Features:रॉयल एनफील्ड ने अपनी अभी तक की सबसे दमदार बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 भारत में लॉन्च कर दी है।

Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 Launch in india price and specifications | Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानिए कीमत सहित पूरी डिटेल्स

Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानिए कीमत सहित पूरी डिटेल्स

Royal Enfield ने अपनी दो सबसे दमदार बाइक भारत में लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield  Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक का इंतजार कई दिनों से था। अब वो इंताजर खत्म हो गई है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी अभी तक की सबसे दमदार बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 भारत में लॉन्च कर दी है। दोनों की कीमत की बात करें तो  Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.50 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) है और Royal Enfield Continental GT 650 की कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

मालूम हो कि साल 2017 EICMA मोटर शो में शोकेस किया गया कि रॉयल एनफील्ड ट्विन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। रॉयल एनफील्ड पहले इन दोनों बाइक्स को साल 2018 के पहली तीमाही में बाजार में उतारने वाली थी लेकिन किसी वजह से इन दोनों बाइक्स के लॉन्चिंग में देर हो गई।  इच्छुक ग्राहक इसे 5,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 का फीचर्स 

डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स एक दूसरे से अलग के साथ-साथ मिलते जुलते भी हैं। GT एक कैफे रेसर मॉडल बाइक है वहीं Interceptor का डिजाइन थोड़ा अलग है।

Interceptor में कंपनी ने 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है वहीं Continental GT में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है। राइड हाईट की बात करें तो Interceptor की कुल राइड हाईट 804mm है वहीं Interceptor की राइड हाईट 709mm है।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने दोनों बाइक्स में 648 सीसी का इंजन लगया है जो 47.7 PS का पावर और 52 Nm का अधिकतम टार्क देता है। कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक वहीं रियर में 240 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा इन दोनों ब्रेक्स को एबीएस से भी लैस किया गया है।

English summary :
Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 Model Price & Specifications, Features: Royal Enfield has launched its two most powerful bike in India. The Royal Enfield Interceptor 650 and the Continental GT 650 bike was awaiting for several days.


Web Title: Royal Enfield Interceptor 650 Continental GT 650 Launch in india price and specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे