26 सितंबर को होगा Royal Enfield Continental GT 650 और Interceptor 650 का ग्लोबल लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: September 25, 2018 12:49 PM2018-09-25T12:49:15+5:302018-09-25T12:49:15+5:30

भारतीय बाज़ार में इन दोनों बाइक्स की एंट्री अक्टूबर 2018 में होगी।

Royal Enfield Continental GT 650, Interceptor 650 Global Launch On Sept 26 | 26 सितंबर को होगा Royal Enfield Continental GT 650 और Interceptor 650 का ग्लोबल लॉन्च

Royal Enfield Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 का ग्लोबल डेब्यू 26 सितंबर को होगा। 26 सितंबर, 2018 को इन दोनों बाइक को अमेरिका में पेश किया जाएगा। भारतीय बाज़ार में इन दोनों बाइक्स की एंट्री अक्टूबर 2018 में होगी। भारत में इन दोनों बाइक्स का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है।

Royal Enfield Interceptor 650 एक रेट्रो-स्टाइल स्ट्रीट मोटरसाइकिल है जिसमें सिंगल-सीट लगाया गया है। वहीं, Royal Enfield Continental GT 650 में सिर्फ एक सीट लगा है। इन दोनों बाइक में 648 सीसी, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 52Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस किया गया है। 

Royal Enfield Continental GT 650 और Interceptor 650 की टॉप-स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है और कंपनी के दावे के मुताबिक दोनों ही बाइक 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Royal Enfield Continental GT 650 का वजन करीब 198 किलोग्राम और Interceptor 650 का वजन करीब 202 किलोग्राम है। दोनों बाइक्स को ABS से भी लैस किया गया है।

Web Title: Royal Enfield Continental GT 650, Interceptor 650 Global Launch On Sept 26

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे