Royal Enfield Classic 500 के ABS वर्जन की डिलिवरी शुरू, जानें कीमत

By सुवासित दत्त | Published: September 10, 2018 11:33 AM2018-09-10T11:33:50+5:302018-09-10T11:33:50+5:30

कंपनी जल्द ही Royal Enfield Classic, Himalayan, Thunderbird और Bullet के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है।

Royal Enfield Classic 500 ABS Priced at Rs 2.10 Lakh | Royal Enfield Classic 500 के ABS वर्जन की डिलिवरी शुरू, जानें कीमत

Royal Enfield Classic 500 के ABS वर्जन की डिलिवरी शुरू, जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के एबीएस वर्जन के लॉन्च के बाद कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के एबीएस वर्जन को भी बाज़ार में उतार दिया है। Royal Enfield Classic 500 ABS की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। Royal Enfield Classic 500 का एबीएस मॉडल अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 20-30 हज़ार रुपये महंगा है।

Royal Enfield Classic 350 ABS की तरह ही Royal Enfield Classic 500 ABS में भी डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक में 499 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 27 बीएचपी पावर और 41Nm टॉर्क देता है।

भारत सरकार ने 125 सीसी से ज्यादा की बाइक्स में एबीएस को अनिवार्य कर दिया है। सरकार के इसी आदेश के मद्देनज़र बाइक कंपनियां धीरे धीरे अपनी बाइक्स को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस कर रही हैं। Royal Enfield जल्द ही Interceptor और Continental GT 650 बाइक भी भारतीय बज़ार में उतारने वाली है।

इसके अलावा कंपनी जल्द ही Royal Enfield Classic, Himalayan, Thunderbird और Bullet के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है।

Web Title: Royal Enfield Classic 500 ABS Priced at Rs 2.10 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे