मात्र 2,999 में बनें इलेक्ट्रिक बाइक के मालिक, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस का खर्च भी उठाएगी कंपनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 05:34 PM2019-08-31T17:34:44+5:302019-08-31T17:34:44+5:30

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इस बाइक में मोबाइल एप कनेक्टिविटी और आसानी से रिमूव करने वाला बैटरी फीचर दिया गया है। जहां आरवी-400 3 किलोवॉट मोटर के साथ आती है जबकि आरवी-300 1.5 किलोवॉट मोटर के साथ आती है। 

Revolt New Bikes Model Revolt RV400 RV300 Electric Bike | मात्र 2,999 में बनें इलेक्ट्रिक बाइक के मालिक, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस का खर्च भी उठाएगी कंपनी

फोटो क्रेडिट: www.revoltmotors.com

Highlightsरिवोल्ट बाइक चार तरह के चार्जिंग मोड के साथ आती है।इस बाइक को चलाने के लिए भी तीन तरह के मोड दिए गए हैं। ज्यादा दूरी तय करने के लिए इकोनॉमी मोड दिया गया है।इमरजेंसी में आप बाइक को चार्ज करने के पीछे खर्च होने वाले समय को बचाने के लिए बैटरी स्वैपिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिवोल्ट (Revolt) ने भारतीय बाजार में 2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किया। इनमें रिवोल्ट RV 300 और रिवोल्ट RV 400 है। ये दोनों ही  बाइक यूनीक पेमेंट प्लान के साथ आती हैं। मतलब इनको खरीदने के लिए आपको एक बार में बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। 

RV 300 खरीदने के लिए 2,999 रुपये खर्च करने होंगे वहीं RV 400 के बेस मॉडल के लिए 3,499 और इसके टॉप मॉडल के लिए सिर्फ 3,999 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। ये रकम इस तरह से तय की गई है कि 37 महीने में बाइक की कीमत पूरी हो जाएगी।

खास बात यह भी है कि इसी में बाइक की मेंटेनेंस और इंश्योरेंस कीमत शामिल है। इसे माय रिवोल्ट प्लाइन नाम दिया गया है। इस प्लान के मुताबिक यह स्मार्ट बाइक किसी कमी या खराबी की वजह से काम करना बंद कर दे तो आपको इसके पैसे नहीं देने हैं और जब से ये दोबारा काम करना शुरू कर दे तब से फिर आपको पैसे देने होंगे।

कंपनी का कहना है कि बाइक के लिए ग्राहक को किसी भी तरह का डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं है। वो पहले ही दिन से बाइक के मालिक होंगे। 

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इस बाइक में मोबाइल एप कनेक्टिविटी और आसानी से रिमूव करने वाला बैटरी फीचर दिया गया है। जहां आरवी-400 3 किलोवॉट मोटर के साथ आती है जबकि आरवी-300 1.5 किलोवॉट मोटर के साथ आती है। 

इस बाइक को चार्ज करने के चार तरीके दिए गए हैं। घर में चार्ज करने के लिए नॉर्मल वॉल सॉकेट, बैटरी चेंज कर सकते हैं, तीसरा कंपनी शहर में कई जगह पर बाइक चार्ज करने के लिए कई दुकानों से बात कर रही है और चौथा है कि अगर आपको अर्जेंट में बैटरी की जरूरत होती है तो आप रिवोल्ट एप के जरिए चार्ज बैटरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं जिससे थोड़ी ही देर में पूरी तरह से चार्ज बैटरी आपके दरवाजे पर होगी।

बाइक में तीन मोड दिए गए हैं। इकोनॉमी मोड में यह आपको 150 किलोमीटर का रेंज देती है, सिटी मोड में आप 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं वहीं स्पोर्ट मोड में आप 80-90 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे।

Web Title: Revolt New Bikes Model Revolt RV400 RV300 Electric Bike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे