अब भारत आएगी Renault की इलेक्ट्रिक कार Zoe EV, देखें फीचर और पॉवर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 05:20 PM2020-01-07T17:20:27+5:302020-01-07T17:20:27+5:30

जोई ईवी के अलावा रेनॉ ऑटो एक्सपो में कई और मॉडल प्रदर्शित कर सकती है। इनमें एक है 4-मीटर से छोटी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे काइगर नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Renault Zoe electric vehicle to launch in India soon will be showcased at Auto Expo 2020 | अब भारत आएगी Renault की इलेक्ट्रिक कार Zoe EV, देखें फीचर और पॉवर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी के नीचे कुछ बदलाव करेगी, जिससे इसे फिजिकल डैमेज से अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सके।भारत की सड़कों पर अलग-अलग साइज के स्पीड ब्रेकर सहित अन्य स्थितियों को देखते हुए यह अतिरिक्त सुरक्षा जरूरी मानी जा रही है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार का बाजार आने वाले समय में बढ़ सकता है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एक-एक कर कई कार निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी मे हैं। ह्युंडई, टाटा, महिंद्रा एमजी, के बाद अब कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार Zoe EV लाने की तैयारी में है। इस कार को फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। 

रेनॉ कंपनी अपनी कार जोई ईवी (Zoe EV) की टेस्टिंग कर रही है। इस कार को कंपनी भारत की भौगोलिक स्थिति और यहां के मौसम के अनुरूप जांच परख रही है। भारत की सड़क और अन्य स्थितियों के आधार पर इसकी सप्लाई भी चेक की जा रही है। 

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी के नीचे कुछ बदलाव करेगी, जिससे इसे फिजिकल डैमेज से अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सके। भारत की सड़कों पर अलग-अलग साइज के स्पीड ब्रेकर सहित अन्य स्थितियों को देखते हुए यह अतिरिक्त सुरक्षा जरूरी मानी जा रही है। बाकी भारत के हिसाब से कार में कुछ और मॉडिफिकेशन होंगे।

भारतीय बाजार में में आने वाली रेनॉ जोई ईवी के कुछ पार्ट्स भारत में असेंबल किए जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 90hp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 41kWh बैटरी दी जा सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 300-350 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है।

रेनॉ की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2020-21 में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत करीब 14-16 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। जोई ईवी के अलावा ऑटो एक्सपो में रेनॉ कई और मॉडल प्रदर्शित कर सकती है। इनमें एक है 4-मीटर से छोटी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे काइगर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काइगर अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की SUV होगी।

Web Title: Renault Zoe electric vehicle to launch in India soon will be showcased at Auto Expo 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे