रेनॉ ने लॉन्च किया क्विड का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार की कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 1, 2019 04:25 PM2019-10-01T16:25:30+5:302019-10-01T16:56:44+5:30

Renault Kwid Facelift Version: जहां कार निर्माता कंपनियां BS-4 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित कारों के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करने के लिये काफी ऑफर दे रही हैं वहीं रेनॉ ने BS-6 की जगह BS-4 एमिशन वाली कार ही लॉन्च किया।

Renault Kwid facelift launched at Rs 2.83 lakh | रेनॉ ने लॉन्च किया क्विड का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार की कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।कार में दिये गये दोनों ही इंजन BS-4 एमिशन पर आधारित हैं।

कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने छोटी कार क्विड (Kwid) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू होती है। बताई गयी कीमत एक्स शोरूम प्राइज है। कार 5 वेरियंट के साथ लॉन्च की गयी है। इसमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं।

क्विड की ये कार क्विड 2 पेट्रोल इंजन 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ठीक उसी तरह जैसे मारुति की बलेनो 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार को बुक करने के लिये मात्र 5 हजार रुपये खर्च करना होगा।

इस नई क्विड कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है औऱ इसके रियर लुक में बदलाव किया गया है। कार के डैशबोर्ड की डिजाइन हल्का बदलाव किया गया है। नयी कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के स्टीयरिंग वील में भी बदलाव किया गया है। 

खास बात यह कि मिड रेंज वाली इस कार में पार्किंग सेंसर्स भी दिया गया है। इसके अलावा बाकी सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग की बात करें तो वह ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिये दिया गया है इसके अलावा सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी विद एबीएस दिया गया है। 

कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है इसके साथ ही 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है। कार में दिये गये दोनों ही इंजन BS-4 एमिशन पर आधारित हैं।

English summary :
Car manufacturer Company Renault launched Kwid facelift model. The price of this car starts at Rs. 2.83 lakhs. The car has been launched with 5 variants. This includes Standard, RxE, RxL, RxT (O) and Climber.


Web Title: Renault Kwid facelift launched at Rs 2.83 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे